Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Fire News: आग में झुलसने से बुजुर्ग दंपती की मौत, इलेक्ट्रिक स्कूटी में धमाके के बाद पूरे घर में फैली

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:19 AM (IST)

    आगरा के जगदीशपुरा में एक घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग तेजी से पूरे घर में फैल गई। दमकल और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और परिवार के अन्य सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। मृतकों में 95 वर्षीय भगवती प्रसाद अग्रवाल और 85 वर्षीय उर्मिला देवी शामिल हैं।

    Hero Image
    जगदीशपुरा के इसी घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी के कारण लगी आग। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। जगदीशपुरा के मोहल्ला लक्ष्मी नगर में मंगलवार तड़के एक घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। हादसे में बुजुर्ग दंपती की मृत्यु हो गई। पुलिस और दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमोद अग्रवाल का परिवार रहता है

    जगदीशपुरा के मोहल्ला लक्ष्मी नगर में प्रमोद अग्रवाल का दो मंजिला मकान है। प्रमोद अग्रवाल परिवार के साथ मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। जबकि उनके माता-पिता नीचे की मंजिल पर रहते हैं। मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे घर में चार्ज हो रही इलेक्ट्रिक स्कूटी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

    आग की चपेट में आए दंपती

    आग की चपेट में आने स प्रमोद अग्रवाल के 95 वर्षीय पिता भगवती प्रसाद अग्रवाल व 85 वर्षीय मां उर्मिला देवी गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी होने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। बुजुर्ग दंपती को इलाज के लिए एसएन मेडिकल भिजवाया। वहीं घर की ऊपरी मंजिल पर फंसे स्वजन को सुरक्षित बाहर निकाला।

    एसएन मेडिकल कालेज में भगवती प्रसाद अग्रवाल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद मां उर्मिला देवी की भी मृत्यु हो गई।