Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra: ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन से फतेहाबाद के लिए छह इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू, जानें क्या है टाइमिंग

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:26 PM (IST)

    आगरा में ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन से फतेहाबाद के लिए छह इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया है जिसका किराया 45 रुपये प्रति यात्री है। यूपीएमआरसी दिसंबर से छह और स्टेशनों से इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बना रहा है। शहर में 30 किमी लंबे मेट्रो कॉरिडोर में 27 स्टेशन होंगे जिनमें से छह पर मेट्रो का संचालन पहले से ही शुरू हो चुका है।

    Hero Image
    ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन से फतेहाबाद के लिए छह इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू।

    जागरण संवाददाता, आगरा। यात्रियों की सुविधा के लिए ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन से फतेहाबाद के लिए छह इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया है। यह बसें सुबह से लेकर शाम तक चल रही हैं। 45 रुपये प्रति यात्री किराया है। दिसंबर से छह और स्टेशनों से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा। उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) द्वारा सर्वे किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में 30 किमी लंबे मेट्रो कॉरिडोर में 27 स्टेशन बनेंगे। सात मार्च 2024 से छह स्टेशनों में मेट्रो का संचालन शुरू हुआ था। यूपीएमआरसी ने प्रत्येक स्टेशन से इलेक्ट्रिक बसों का भी प्रस्ताव तैयार किया था।

    आधा दर्जन बैठकों में इस प्रस्ताव को रखा गया और निर्णय भी हुआ। अब ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन से फतेहाबाद के लिए छह बसों का संचालन शुरू हुआ है।

    संयुक्त महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि हर दिन 40 से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं। ताज पूर्वी गेट स्टेशन टीडीआइ माल फतेहाबाद रोड पर है।

    आरबीएस कॉलेज, एसएन मेडिकल कॉलेज, राजा की मंडी और आगरा कालेज भूमिगत स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। आइएसबीटी सहित तीन एलीवेटेड स्टेशनों पर तेजी से कार्य चल रहा है।

    यह है बसों की टाइमिंग

    • ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन से सुबह 10.41 बजे, 11.11 बजे, दोपहर 1.21 बजे, शाम 5.35 बजे, शाम 6.05 बजे।
    • फतेहाबाद से सुबह 11.56 बजे, दोपहर 12.26 बजे, दोपहर 1.46 बजे, 2.16 बजे, 6.50 बजे, 7.20 बजे।