Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ मेडिकल कालेज भी होंगे आंबेडकर विश्वविद्यालय से अलग, इस विवि से होंगे संबद्धता

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Nov 2021 05:52 PM (IST)

    अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय से होगी संबद्धता। एसएन मेडिकल कालेज में पहले ही हो चुका है निरीक्षण। एमबीबीएस व नर्सिंग कालेज के बाद पीजी पाठ्यक्रम भी अगले सत्र से संबद्ध हो जाएंगे। मेडिकल कालेजों को संबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय से होगी संबद्धता।

    आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से एसएन मेडिकल कालेज की संबद्धता खत्म होने के बाद आठ मेडिकल कालेजों की संबद्धता भी खत्म होगी। आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी मेडिकल कालेज अब अटल विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे।

    अटल विश्वविद्यालय की नींव 2018 में रखी गई थी। 2020 से इसका संचालन शुरू हो चुका है। शासन के निर्देशानुसार राज्य के सभी सरकारी व निजी मेडिकल व डेंटल कालेज अटल विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे। अटल विश्वविद्यालय के अधिनियम के अनुसार नर्सिंग व पैरा मेडिकल कालेज 2020-21, 2021-22 तथा उसके बाद के सत्रों तथा मेडिकल व डेंटल कालेज सत्र 2021-22 तथा उसके बाद के सत्रों से संबद्ध होंगे। इसी अधिसूचना के अंतर्गत एसएन मेडिकल कालेज की संबद्धता की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एमबीबीएस व नर्सिंग कालेज के बाद पीजी पाठ्यक्रम भी अगले सत्र से संबद्ध हो जाएंगे। इसके बाद आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध मेरठ का सुभारती मेडिकल कालेज, कानपुर का रामा मेडिकल कालेज, गाजियाबाद की डीजे मेडिकल कालेज, मथुरा के केडी मेडिकल कालेज, लखनऊ का बीबीबी मेडिकल कालेज, मथुरा का केएम मेडिकल कालेज, प्रयागराज का प्रभात मेडिकल कालेज और एत्मादपुर का एफएच मेडिकल कालेज भी अटल विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे। एसएन मेडिकल कालेज व अन्य आठों मेडिकल कालेजों के लगभग तीन हजार छात्रों ीकी परीक्षा व परिणाम की जिम्मेदारी अटल विश्वविद्यालय की होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कालेजों को संबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शासन के निर्देशानुसार ही काम हो रहा है।

    - डा. आलोक राय, कार्यकारी कुलपति