Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवास विकास के रिक्त भूखंडों की 30 सितंबर को ई-नीलामी

    By Nirlosh KumarEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:27 AM (IST)

    आवास विकास के रिक्त भूखंडों की 30 सितंबर को ई-नीलामी

    Hero Image

    आवास विकास के रिक्त भूखंडों की 30 सितंबर को ई-नीलामी

    जासं, आगरा: उप्र आवास एवं विकास परिषद अपनी रिक्त संपत्तियों की ई-नीलामी 30 सितंबर को करेगा। व्यावसायिक व आवासीय भूखंडों की ई-नीलामी होगी। वहीं फ्लैटों का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। पंजीकरण कराने व टोकन राशि जमा कराने की अंतिम तिथि 29 सितंबर है। टोकन राशि भूखंड की दर की 10 प्रतिशत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप्र आवास एवं विकास परिषद के जोनल आयुक्त अमित कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को आयोजित बैठक में आगरा जोन की विभिन्न योजनाओं के रिक्त भूखंड, दुकानों, फ्लैटों की बिक्री के निर्देश दिए। परिषद की कमला नगर योजना में तीन और सिकंदरा योजना में छह व्यावसायिक दुकानें उपलब्ध हैं। इनका क्षेत्रफल आठ से 12 वर्ग मीटर है। सिकंदरा योजना में 42 व्यावसायिक भूखंड बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इनमें पूर्व नियोजित 18 भूखंड 100 से 1200 वर्ग मीटर और नवसृजित 24 भूखंड 250 से 1200 वर्ग मीट के शामिल हैं। इनके साथ ही सिकंदरा योजना के तीन और कमला नगर योजना के दो आवासीय भूखंडों की नीलामी भी की जाएगी। आवास विकास योजना, सिकंदरा के सेक्टर दो-सी स्थित ग्रीन एन्क्लेव के 78 फ्लैट का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। बैठक में अधिशासी अभियंता सूरजपाल सिंह, अनिल कुमार और संपत्ति अधिकारी अमित मौजूद रहे। अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सभी भूखंड मुख्य मार्गों पर स्थित हैं। विशेष छूट योजना में 60 दिन के भीतर भुगतान करने पर खरीदारों को पांच प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।