जानिए कैसे वर्चुअल कोर्ट में घर बैठे कर सकते हैं ई-चालान का निस्तारण, ये है आसान तरीका
vcourts.gov.in के माध्यम से अपने मोबाइल एवं नेट बैकिंग द्वारा कर सकते हैं पेमेंट। 12 मार्च 2022 को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन। ई-ट्रैफिक चालान ...और पढ़ें

आगरा, जागरण संवाददाता। अपने वाहन का ई-चालान होने पर अब आपको कोर्ट, पुलिस ट्रैफिक के कार्यालय या आरटीओ चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप वर्चुअल कोर्ट में घर बैठे अपने वाहन का ई-चालान मोबाइल एवं नेट बैकिंग से कर सकते हैं। वहीं, इस साल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को किया जाएगा। इसमें भी आप अपने चालान का निस्तारण करा सकते हैं।
आगामी वित्तीय वर्ष में चार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज विवेक संगल दिशा-निर्देशन में पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को किया जाएगा। लोक अदालत के माध्यम से सभी प्रकार के शमनीय वादों जै ई-ट्रैफिक चालान, चेक बाउंस, वैवाहिक एवं परिवार वाद, सिविल वाद, विद्युत एवं बैंक संबंधित वादों का निस्तारण किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नवीन कुमार ने बताया कि लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर विवाद का निस्तारण किया जाता है। जिसमें ना किसी की जीत होती है ना ही किसी की हार होती है। दोनों ही पक्षों की जीत होती है।
वर्चुअल कोर्ट के न्यायिक अधिकारी ज्योत्सनामणि यदुवंशी द्वारा वर्चुअल कोर्ट के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि आपके वाहनों के हुए ई-चालान का निस्तारण घर बैठे vcourts.gov.in के माध्यम से अपने मोबाइल एवं नेट बैंकिंग के माध्यम पेमेंट कर निस्तारण करा सकते हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योत्सनामणि यदुवंशी ने कहा कि आगामी 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने चालान का निस्तारण करा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।