Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Doctor Kidnapped: मुठभेड़ में मारे जाने के डर से थाने पहुंचा 25 हजार रुपये का इनामी, आगरा में डाक्टर का किया था अपहरण

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Aug 2021 02:26 PM (IST)

    Doctor Kidnapped एत्माद्दौला इलाके से 13 जुलाई को पांच कराेड़ की फिरौती के लिए डाक्टर उमाकांत गुप्ता का हुआ था अपहरण। पुलिस से मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं दो बदमाश। पुलिस ने दो दिन में ही अपहरण कांड का पर्दाफाश करते हुए डाक्टर को सकुशल बरामद कर लिया था।

    Hero Image
    पुलिस से मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं दो बदमाशों।

    आगरा, जागरण संवाददाता। पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के डर से 25 हजार रुपये का इनामी रविवार को एत्माद्दौला थाने पहुंच गया। वह आगरा की ट्रांस यमुना कालोनी से 13 जुलाई को हुए डाक्टर उमाकांत गुप्ता के अपहरण के मामले में फरार चल रहा था। आरोपित के दो साथी 21 जुलाई की आधी रात को पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। महिला समेत दो आरोपितों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। बदमाशों ने पांच करोड़ रुपये की फिरौती के लिए डाक्टर का अपहरण किया था। मगर, पुलिस ने दो दिन में ही अपहरण कांड का पर्दाफाश करते हुए डाक्टर को सकुशल बरामद कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एत्माद्दौला की ट्रांस यमुना कालोनी निवासी डाक्टर उमाकांत गुप्ता को हनी ट्रैप से जाल में फंसाकर अपहरण किया गया था। मूलरूप से महाराष्ट्र की रहने वाली संध्या एक महीने से डाक्टर से चैट कर रही थी। संध्या ने 13 जुलाई को डाक्टर को मिलने के बहाने बुलाया था। वह उनकी कार से उन्हें मधु नगर तक लेकर आई थी। यहां से बदमाशों ने डाक्टर को अपने कब्जे में कर लिया, उन्हें धौलपुर के बीहड़ ले गए थे।डाक्टर का अपहरण पांच करोड़ रुपये की फिरौती के लिए किया गया था।

    पुलिस ने 15 जुलाई को डाक्टर को मुक्त कराने के साथ ही आरोपित संध्या को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। अपहरण की साजिश में शामिल तरुण कुमार शर्मा पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। वह मथुरा के थाना रिफाइनरी के राजपाल नगर टाउनशिप का रहने वाला है। पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। उसे मु्ठभेड़ में मारे जाने का डर सता रहा था। जिसके चलते उसने थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि आरोपित को जेल भेजा गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner