Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Driving Licence In UP: छह हजार दो, कार में फोटो खिंचाओ और डीएल ले जाओ, आरटीओ में लाइसेंस की बोली लगा रहे दलाल

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 02:42 PM (IST)

    आगरा आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दलालों का खेल चल रहा है। दलाल 6000 रुपये लेकर बिना टेस्ट दिए ही लाइसेंस दिलवाने का दावा कर रहे हैं। ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट में भी मिलीभगत से सेंध लगाई जा रही है। अधिकारियों द्वारा दोबारा टेस्ट लेने से इस खेल का पर्दाफाश हो सकता है। जनसेवा केंद्र दलालों का अड्डा बने हुए हैं।|

    Hero Image
    आगरा----छह हजार दो, कार में फोटो खिंचाओ और डीएल ले जाओ--फोटो

    जागरण संवाददाता, आगरा। आरटीओ कार्यालय की नाक के नीचे दलाल बोली लगा रहे हैं। दावा कर रहे हैं कि छह हजार दो, ट्रेनिंग सेंटर पर कार में बैठ फोटो खिंचाओ और डीएल ले जाओ।दलालों का दावा इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि जितने भी लोग रकम देकर जा रहे हैं, वह सभी पास हो रहे हैं, इसलिए अब दलालों के पास दोबारा आवेदकों की लाइन लगने लगी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जो आवेदक सिर्फ विभाग द्वारा निर्धारित फीस भरकर सीधे टेस्ट देने जा रहे हैं, उन पर सभी मानक लागू होने के चलते बड़ी संख्या में फेल हो रहे हैं। उन्हें दोबारा आवेदन करना पड़ रहा है।हालांकि कुछ इसके अपवाद भी हैं। दलालों के दावे सही होने के चलते उनके पास अब आवेदकों की लाइन दोबारा लगने लगी है।

    अरतौनी में सवा महीने पहले शुरू हुए ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक में दलालों और कर्मचारियों की मिलीभगत ने सेंध लगा दी। प्रत्यापन चालन प्रशिक्षण केंद्र (एडीटीसी) का उद्घाटन छह मई 2025 को किया गया था। 

    दावा किया गया कि स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों का 60 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में टेस्ट लिया जाएगा। एक महीने बाद ही आरटीओ कार्यालय पर सक्रिय दलाल छह हजार रुपये में डीएल बनवाने का दावा कर रहे हैं।

    दलालों को रकम देने वाले धड़ाधड़ पास हो रहे हैं। जो लोग निर्धारित ऑनलाइन फीस जमा कराके जा रहे हैं, इनमें वही पास हो रहे हैं जो वास्तव में वाहन चलाना जानते हैं।

    वहीं, रकम देने वालों के लिए दलालों द्वारा जुगाड़ की जा रही है। उन्हें गाड़ी में बैठा सिर्फ फोटो खींच करके पास किया जा रहा है। डीएल बनकर उनके घर पहुंच रहे हैं। 

    छह मई से नौ जून के दौरान 863 लोगों ने टेस्ट दिया था। जिसमें 400 आवेदक पास और 463 फेल हो गए।गुरुवार को 79 लोगों ने टेस्ट दिया। जिसमें 47 पास और 32 फेल हुए। 

    फेल होने वालों में चार पहिया वाहन वाले 18 और दोपहिया वाले 24 लोग थे, जबकि पास होने वालों में 23 चार पहिया एवं 24 दोपहिया वाहन वाले आवेदक थे।

    स्थायी डीएल में फीस और कमीशन का ये है खेल

    • 1000 रुपये: विभाग की निर्धारित फीस
    • 100 रुपये: जनसेवा केंद्र से आनलाइन फीस जमा कराने वाला का शुल्क
    • 4,900 रुपये: दलाल दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए स्थाई डीएल को आवेदन करने वालों से दलाल लेते हैं।
    • 6000 रुपये: निर्धारित आवेदन शुल्क, आनलाइन फीस समेत दलाल द्वारा ली जाने वाली कुल रकम
    • 400 रुपये: प्रत्येक लाइसेंस पर दलाल के हिस्से में आते हैं।
    • 4,500 रुपये: दलालों के दावे के अनुसार प्रत्येक स्थाई डीएल पर यह रकम आरटीओ में नीचे से ऊपर तक जाती है।

    इस तरह खुल सकता है खेल

    जानकारों का दावा है कि स्थाई डीएल लेने वालों का अधिकारियों द्वारा दोबारा रैंडम टेस्ट लिया जाए तो पूरा खेल सामने आ जाएगा। इसमें उन लोगों को सूची ली जाए जो टेस्ट में पास हुए हैं, जिसके बाद उन्हें ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक पर दोबारा वाहन चलवाया जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

    दलालों का केंद्र जनसेवा

    आरटीओ में स्थायी डीएल की फीस एक हजार रुपये है। यह फीस आनलाइन जमा करानी होती है। आवदेक खुद भी आनलाइन जमा कर सकता है। मगर, जानकारी के अभाव में वह कार्यालय के बाहर बैठे जनसेवा केंद्र पर जाता है। 

    जनसेवा केंद्र दलालों का केंद्र है। वह स्थाई डीएल का ठेका छह हजार रुपये में लेता है। जिन लोगों से रकम ली जाती है, टेस्ट देने से पहले उनके बारे में केंद्र पर बता दिया जाता है।

    हर काम का दाम

    आरटीओ में हर काम में दाम निर्धारित हैं। फिटनेस से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य सभी काम के लिए दाम देना पड़ता है। सीएनजी आटो फिटनेस की निर्धारित फीस 600 रुपये है, जबकि 1600 ली जा रही है, जबकि टैक्सी वालों से 1100 रुपये वसूले जाते हैं। भारी वाहनों जैसे ट्रक आदि की निर्धारित फीस 800 की जगह 1600 रुपये वसूली जाती है।

    एडीटीसी परिसर में जलभराव से समस्या

    अरतौनी स्थित प्रत्यापन चालन प्रशिक्षण केंद्र (एडीटीसी) केंद्र पर टेस्ट देने वालों को पीछे के गेट से आना पड़ता है। यहां पर वर्षा के चलते पानी भरने से मिट्टी रपटीली हो गई है। जिससे दोपहिया वाहन चालकों का निकलने में समस्या आ रही है। उनके साथ हादसे की आशंका बनी रहती है।

    प्रत्यापन चालन प्रशिक्षण केंद्र (एडीटीसी) में लाइट मोटर व्हीकल एवं दोपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने की फीस छह हजार रुपये है। इसमें चार सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाता है, जबकि भारी वाहनों के लिए 10 हजार रुपये फीस एवं छह सप्ताह का प्रशिक्षण है। यदि दलालों द्वारा स्थायी डीएल के नाम पर आवेदकों से रकम वसूली जा रही है तो इसकी जांच कराई जाएगी।

    -एनसी शर्मा एआरटीओ प्रशासन