Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dr Yogita Murder Case: गम और गुस्से में जूनियर डॉक्टर, कर रहे विवेक के लिए इस सजा की मांग

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2020 02:42 PM (IST)

    Dr Yogita Murder Case पीजी गल्र्स हॉस्टल ना होने से किराए पर रह रहीं जूनियर रेजीडेंट कॉलेज परिसर से बाहर असुरक्षित।

    Dr Yogita Murder Case: गम और गुस्से में जूनियर डॉक्टर, कर रहे विवेक के लिए इस सजा की मांग

    आगरा, जागरण संवाददाता। एसएन मेडिकल कॉलेज की जूनियर रेजीडेंट योगिता गौतम की हत्या से जूनियर डॉक्टर गम और गुस्से में हैं। वे हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, कॉलेज में पीजी गल्र्स हॉस्टल नहीं है, ऐसे में जूनियर रेजीडेंट को कॉलेज परिसर से बाहर किराए पर कमरा लेकर रहना पड रहा है। इस घटना के बाद से जूनियर रेजीडेंट सुरक्षा को लेकर परेशान हैं।  एसएन में हर साल 30 से 35 महिला जूनियर रेजीडेंट ज्वाइन करतीं हैं। इसमें से अधिकांश आगरा से बाहर की होती हैं। यहां पीजी गल्र्स हॉस्टल नहीं है। ऐसे में एसएन परिसर से बाहर नूरी दरवाजे के आस पास बने हॉस्टल और कमरे में किराए पर महिला जूनियर रेजीडेंट रह रहीं हैं। इनकी 24 घंटे की डयूटी है, ऐसे में देर रात तक कॉलेज में आना और डयूटी पूरी होने के बाद अपने कमरे पर जाती हैं। इस घटना के बाद से किराए पर रह रहीं जूनियर रेजीडेंट सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। उनके स्वजन भी चिंतित हैं। उधर, डॉ योगिता गौतम की हत्या से एसएन के डॉक्टर और जूनियर रेजीडेंट सन्न हैं। वे हत्यारो को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते जूनियर रेजीडेंट डयूटी में लगे हुए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाटस एप ग्रुप पर हॉस्टल ना होने पर आक्रोश जूनियर रेजीडेंट के वाटस एप ग्रुप पर पीजी गल्र्स हॉस्टल ना होने और जूनियर रेजीडेंट को एसएन परिसर से बाहर किराए पर कमरा लेकर रहने से आक्रोश है। वाटस एप ग्रुप पर हॉस्टल और जूनियर रेजीडेंट की सुरक्षा का मुददा छाया हुआ है। 

    पीजी गल्र्स हॉस्टल नहीं है, ऐसे में जूनियर रेजीडेंट को बाहर किराए का कमरा लेकर रहना पड रहा है, कॉलेज प्रशासन ने पीजी गल्र्स हॉस्टल का प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया है। 

    डॉ सोहन स्वरूप, अध्यक्ष जूडा 

    यह जघन्य अपराध है, एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई, हत्यारो को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। 

    डॉ भूपेंद्र चाहर, पूर्व अध्यक्ष जूडा 

    कॉलेज में अभी तक पीजी गल्र्स हॉस्टल नहीं है, 250 करोड रुपये के प्रस्ताव तैयार कराए गए हैं, इसमें से 25 करोड हॉस्टल के लिए हैं, कोरोना के चलते प्रोजेक्ट स्वीक्रत होने में समय लग रहा है। पुराने पंत, पीजी बॉय हॉस्टल और गल्र्स हॉस्टल के जीर्णोदृधार के लिए बुधवार को बैठक बुलाई गई है। 

    डॉ संजय काला, प्राचार्य 

    comedy show banner
    comedy show banner