Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: कौन हैं डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ? जिन्हें आगरा में दूसरी बार बनाया गया मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 08:43 AM (IST)

    माध्यमिक शिक्षा विभाग में सुधार के लिए डा. मुकेश चंद्र अग्रवाल को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बनाया गया है। इससे पहले आरपी शर्मा के विवादों में रहने से विभाग की छवि प्रभावित हुई थी। डा. अग्रवाल पहले भी यह पद संभाल चुके हैं और उन्हें अपनी कार्यशैली के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है। उनके नेतृत्व में नकल विहीन परीक्षा कराने की रणनीति को सराहा गया था।

    Hero Image
    डा. मुकेश चंद्र अग्रवाल, संयुक्त शिक्षा निदेशक।

    जागरण संवाददाता, आगरा। माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए पिछला वर्ष बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा। पहले संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) आरपी शर्मा की गिरफ्तारी, इसके विरोध में आंदोलन, जमानत पर उनकी रिहाई और आगरा में ही तैनाती और फिर शिक्षा माफिया द्वारा दोबारा धमकियां देने पर उनका लंबी छुट्टी पर जाना। इससे विभाग की छवि काफी प्रभावित हुई। इसे सुधारने को शासन ने एक बार फिर अपने भरोसेमंद अधिकारी डा. मुकेश चंद्र अग्रवाल पर विश्वास जताते हुए उन्हें मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. आरपी शर्मा को जेडी की जिम्मेदारी मिलने से पहले भी वह यहां पर इसी पद पर आसीन थे, लेकिन स्थानांतरण के बाद उन्हें शासन ने प्रयागराज में संयुक्त शिक्षा निदेशक बालिका पद पर भेजा था। उनके आगरा मंडल की जिम्मेदारी मिलने से विभाग के बदहाल हालद बदलने की उम्मीद बंध गई है।

    मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बनाए गए डा. मुकेश चंद्र अग्रवाल

    जेडी पद की जिम्मेदारी उन्हें दूसरी बार मिली है। इससे पूर्व वह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मथुरा के प्राचार्य थे और अपनी शानदार कार्यशैली और नवाचारी प्रयोगों के कारण उन्हें राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने उन्हें दो अक्टूबर, 2019 को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और पदक से सम्मानित किया था। वर्ष 2022 में अलीगढ़ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली। साथ ही विभाग के पटरी से उतरे हालात के कारण ही, लगातार दो वर्ष तक उन्हें यूपी बोर्ड परीक्षा की जिम्मेदारी पर्यवेक्षक के रुप में सौंपी गई। आगरा और अलीगढ़ मंडल में नकल विहीन परीक्षा के लिए उनकी रणनीति को प्रदेश स्तर पर सराहा गया था।

    एडी बेसिक का भी हुआ स्थानांतरण

    संयुक्त शिक्षा निदेशक के साथ शासन ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (एडी) बेसिक ऐश्वर्या लक्ष्मी का भी स्थानांतरण कर दिया है। उन्हें शामली का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाकर भेजा गया। हालांकि उनके स्थान पर अभी किसी अधिकारी की तैनाती न होने से अब मंडल में सिर्फ डा. मुकेश चंद्र अग्रवाल ही नियमित रूप से रह गए हैं क्योंकि मनोज गिरि उप शिक्षा निदेशक (डीडीआर) की जिम्मेदारी प्रभारी के रूप में ही संभाल रहे थे।