Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विवि दीक्षांत समारोह: चार घंटे रहेंगी कुलाधिपति, 117 पदक और 144 पीएचडी की उपाधि दी जाएंगी

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:43 AM (IST)

    Dr. Bhimrao Ambedkar University विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि होंगी। समारोह में 117 मेधावियों को पदक और 144 छात्रों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। कार्यपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। समारोह से पहले पूर्वाभ्यास भी किया गया जिसमें मेधावियों को सम्मानित किया गया। राज्यपाल सुबह से दोपहर तक समारोह में रहेंगी।

    Hero Image
    यूपी की राज्यपाल हैं आनंदीबेन पटेल। फाइल

    जागरण संवाददाता, आगरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में बुधवार को चार घंटे कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहेंगी। मेधावियों को पदक और पीएचडी की उपाधि देंगी। सोमवार को कार्यपरिषद की बैठक में दीक्षा समारोह में 117 पदक और 144 पीएचडी की उपाधि देने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही दीक्षा समारोह के लिए रिहर्सल किया गया, मेधावियों को पदक भी दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 अगस्त को विवि के दीक्षा समारोह की अध्यक्षता करेंगी कुलाधिपति 

    • विश्वविद्यालय के शिवाजी मंडपम में बुधवार को 91 वें दीक्षा समारोह आयोजित किया जाएगा।
    • समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी
    • वे राजकीय वायुयान से सुबह 10. 10 बजे आ जाएंगी और 10 .30 बजे से दोपहर 1. 25 बजे तक दीक्षा समारोह में शामिल होंगी।
    • दोपहर 2. 30 बजे विश्वविद्यालय से जाएंगी। मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं संचार विशेषज्ञ प्रो. केजी सुरेश निदेशक, इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली होंगे।
    • उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी शामिल होंगी।

    कार्यपरिषद की बैठक में 117 पदक और 144 पीएचडी की उपाधि देने पर मुहर

    उधर, दीक्षा समारोह के लिए सुबह कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में कार्यपरिषद की बैठक हुई। इसमें 76 पदक छात्राओं और 41 छात्रों सहित 117 पदक और 144 पीएचडी की उपाधि देने का निर्णय लिया गया। कार्यपरिषद में दिवंगत कर्मचारी चेतन कुशवाह के मामले में मानवतावादी दृष्टिकोण अपनाते हुए उनके अर्जित अवकाश अनुमोदित करते हुए उनके परिवार को सभी देय लाभ देने की संस्तुति की।

    दोपहर में दीक्षा समारोह का रिहर्सल किया गया, शिवाजी मंडपम तक शोभायात्रा निकाली गई। मेधावियों को पदक दिए गए और तीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कुलसचिव अजय मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डा. ओम प्रकाश, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. भूपेंद्र स्वरूप शर्मा आदि मौजूद रहे।

    Read Also: UP Weather News: लखनऊ सहित यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की बिजली गिरने की चेतावनी