Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dbrau: समय से रिजल्ट देने की तैयारी में विश्वविद्यालय, सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम तैयार, मुख्य का मूल्यांकन शुरू

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2022 02:04 PM (IST)

    dr bhim rao ambedkar विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की परीक्षा परिणाम समय से हों इसके लिए मुख्य परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है। मूल्यांकन के लिए बनाए गए थे 10 केंद्र हर केंद्र पर पहुंच रहे 30 से 50 परीक्षक।

    Hero Image
    dr bhim rao ambedkar परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू हुई थी

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में मुख्य परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है।10 में से चार केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है। जल्द ही अन्य केंद्रों पर भी मूल्यांकन शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू हुई थी

    विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा परास्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू हुई हैं। परीक्षाएं 18 जून को खत्म होंगी।शासन द्वारा जारी कैलेंडर में परीक्षा शुरू करने के लिए निर्धारित तिथि जून की थी।शासन के अनुसार परीक्षाएं जुलाई मध्य में खत्म करते परिणाम 20 अगस्त तक घोषित कर एक सितंबर से नया सत्र शुरू करना था।

    अब विश्वविद्यालय निर्धारित तिथि तक परिणाम घोषित करना चाहता है इसलिए मूल्यांकन कार्य शुरू करवा दिया गया है। वर्तमान में दाऊदयाल संस्थान में कामर्स की, पदमचंद प्रबंध संस्थान में फिजिक्स की, इंस्टीट्यूट आफ बेसिक साइंस के केमेस्ट्री विभाग में केमेस्ट्री की, विश्वविद्यालय कंप्यूटर केंद्र में गणित की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है।

    जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि हर केंद्र पर 35 से 50 परीक्षक तक पहुंच रहे हैं। इस साल स्थायी शिक्षकों की संख्या काफी अच्छी है।शुक्रवार से स्कूल आफ लाइफ साइंस में भी मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाएगा। उसके बाद अन्य केंद्रों पर भी जल्द ही मूल्यांकन कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

    सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम तैयार

    डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम तैयार हो चुका है। यूएफएम कमेटी की रिपोर्ट आते ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा।विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं अप्रैल अंत में समाप्त हुई थीं। चूंकि परीक्षाएं ओएमआर आधारित थीं, इसलिए मूल्यांकन भी जल्द ही करा दिया गया।परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव ने बताया कि यूएफएम(अनफेयर मींस) की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट मिलते ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner