Dr Bhimrao Ambedkar University ने घोषित की परीक्षा की तारीख, ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट की नोट कीजिए डेट
Dr Bhimrao Ambedkar University लंबे समय के इंतजार के बाद घाेषित कीं परीक्षाएं। डा. आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा 29 से। तीन पालियों में होने वाली स ...और पढ़ें

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा व परास्नातक की परीक्षाएं चार महीने के इंतजार के बाद 29 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। तीन पालियों में होने वाली परीक्षा 31 मई को समाप्त होंगी। बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी व एमकाम की परीक्षाएं पिछले साल दिसंबर से लंबित चली आ रही हैं। एजेंसी न होने से परीक्षाएं कराने में असमर्थ विश्वविद्यालय ने जनवरी और फरवरी में भी परीक्षाएं कराने की घोषणा की थी।
तीन घंटे की होगी परीक्षा
पिछले महीने के अंत में विश्वविद्यालय ने प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया था। आपत्ति नहीं आई थी, लेकिन अंतिम परीक्षा कार्यक्रम दीक्षा समारोह के कारण जारी नहीं हो सका था। परीक्षा तीन घंटे की होगी। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र बैक पेपर की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
ओएमआर शीट आधारित होगी परीक्षा
स्नातक स्तर की प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में कोकरिकुलर पाठ्यक्रम की परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित होगी, जिसकी अवधि दो घंटा होगी। परीक्षा नियंत्रक डा. ओमप्रकाश ने बताया कि पहली परीक्षा एमए, एमएससी की पहली पाली में होगी। दूसरी पाली व तीसरी पाली में बीएससी, बीकाम व बीए की होगी।
87 कालेज नहीं बनेंगे केंद्र
तमाम नोटिसों के बाद भी 87 कालेजों ने परीक्षा शुल्क तीन करोड़ 52 लाख 92 हजार 920 रुपये जमा नहीं कराया है। विश्वविद्यालय ने ऐसे कालेजों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। विश्वविद्यालय से जुड़े 692 कालेज में से 87 कालेजों के बारे में निर्णय लिया है कि इनको परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इस सूची में ज्यादा कालेज फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़ और एटा के हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।