Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Double Murder: दो दोस्तों की हत्या से सनसनी, खेतों में 25 मीटर दूर मिली दोनों की खून से लथपथ लाशें

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 11:34 AM (IST)

    आगरा के किरावली गांव में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। रविवार रात से लापता दो युवकों कृष्णपाल उर्फ केपी और नेत्रपाल के शव गोपऊ नहर के पास खेतों में मिले। धारदार हथियार से उनकी हत्या की गई थी। ग्रामीणों ने अछनेरा थाने का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस रंजिश के चलते हत्या की आशंका जता रही है।

    Hero Image
    Agra News: दोहरे हत्याकांड के बाद आक्रोशित गांव वाले। वीडियो से ली तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा में किरावली के गांव अरदाया में सोमवार सुबह दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। रविवार रात से गायब दो मित्रों के शव सोमवार सुबह धनौली माइनर की पटरी पर खेतों में 25 मीटर की दूरी पर पड़े मिले। दोनों की धारदार से हत्या की गई है। मित्रों की पहचान कृष्णपाल उर्फ केपी पुत्र लालाराम और नेत्रपाल पुत्र चंद्रभान के रूप में की गई है। सुबह खेत पर गए ग्रामीणों को पहले नेत्रपाल का शव मिला, इसके करीब 40 मिनट बाद बराबर के खेत में उन्होंने कूड़े के ढेर के पास कृष्णपाल का शव पड़ा देखा। उनकी बाइक घटनास्थल से 150 मीटर दूर सड़क किनारे खड़ी मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव वालों ने अछनेरा थाने का किया घेराव

    दोहरे हत्याकांड की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। उन्होंने अछनेरा थाने का घेराव करके हंगामा शुरू कर दिया। दोनों मित्रों के स्वजन ने बताया कि वह रविवार रात को एक साथ बाइक पर निकले थे। जिसके बाद दोनों वापस नहीं आए। उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह बंद था।

    स्वजन काे लगा कि किसी परिचित के यहां चले गए होंगे।दोहरे हत्याकांड की सूचना पर डीसीपी अतुल शर्मा, एसीपी गौरव सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हत्या के पीछे रंजिश की आशंका जताई जा रही हैं।