Agra News: वादा करके भी नहीं छोड़ी शराब, पत्नी पहुंच गई पुलिस के पास, अब पैग के पैसे घरवाली को देगा पति
Agra News पति पैग के पैसे पत्नी को देगा इस शर्त पर राजी हुई पत्नी। डेढ़ वर्ष पहले हुई थी शादी पति की पीने की अादत से परेशान थी पत्नी। कई बार वादा करने के बाद भी नहीं छोड़ी शराब। पुलिस के पास पहुंच गई पत्नी।

जागरण संवाददाता, (अली अब्बास) आगरा। सर नई शादी हुई है। पति शराब पीते हैं, डेढ़ वर्ष से लगातार शराब पीने से मना कर रही हूं। हर बार वादा करते हैं और तोड़ देते हैं। शाम को पैग लगाकर लौटते हैं। घर का खर्चा नहीं देते। इसलिए पुलिस तक आना पड़ा। अच्छी बात ये है कि मुझसे गाली-गलौज और मारपीट नहीं करते हैं। इसलिए इन्हें सुधारना चाहती हूं, लेकिन इस बार शराब नहीं पीने की बात इन्हें लिखित में देनी होगी। तभी इनके साथ घर जाउंगी।
पति ने वादा करने के बाद भी नहीं छोड़ी शराब
शहर के रहने वाले दंपती की शादी के डेढ़ वर्ष हुए थे। ससुराल पहुंचने पर पति को पता चला कि पति शराब पीता है। उसे कई बार मना किया लेकिन बात नहीं बनी। पति हर बार शराब छोड़ने का वादा करता, अगले दिन पैग लगाकर आ जाता था। जो रूपये पति को घर चलाने के लिए देना चाहिए थे। उसका अधिकांश हिस्सा वह शराब में उड़ा देता था। पत्नी को लगा कि वह खुद उसे समझाकर इस आदत काे छुड़ा देगी। पति भी सुबह वादा करता कि शराब छोड़ देगा,लेकिन शाम को पीकर लौटता था।
पत्नी को लगा नहीं सुधरेगा, पुलिस तक पहुंची
पत्नी को लग गया कि वह नहीं सुधरेगा। वह नाराज होकर मायके आ गई। पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया। काउंसलर ने दंपती को बुलाया। पत्नी ने पुलिस और काउंसलर के सामने अपना सारा दर्द उंडेल दिया। शर्त रखी कि पति शराब छोड़े और हर महीने पूरा खर्चा देने का वादा करे तभी वह उसके साथ रहेगी।
काउंसलर से बातचीत के बाद बनी बात
काउंसलर ने बातचीत की तो पता चला कि पति-पत्नी किराए पर अलग रहते हैं। पति कारपेंटर है। उसे समझाया कि वह इस लत के चलते अपना घर बिगाड़ लेगा। शराब पीना छोड़ दे, पत्नी को खर्चा नहीं देगा तो गृहस्थी की गाड़ी कैसे चलेगी।जिस पर पति ने पुलिस को लिखकर दिया कि वह शराब नहीं पिएगा। जितने रुपये की हर महीने शराब पीता है, उन समेत पांच हजार रुपये हर महीने पत्नी को देगा। जिसके बाद पत्नी उसके साथ जाने काे तैयार हुई।
दंपतियों में विवाद का कारण है शराब
परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर एवं आगरा कालेज में प्रोफेसर विष्णु कांत गुप्ता बताते हैं कि पति-पत्नी में विवाद का एक कारण शराब भी है। शराब की लत के चलते पति आए दिन मारपीट करते हैं। घर में खर्चा नहीं देते हैं। जिससे घर में रार शुरू होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।