Breaking: दरगाह कमाल खां परिसर में टकराव, जमकर पथराव Agra News
दरगाह परिसर में अगले माह लगना है मेला। एक पक्ष मंगलवार सुबह पहुंचा बोर्ड लगाने दूसरे ने जताई आपत्ति। पुलिस तैनात।
आगरा, जागरण संवाददाता। शाहगंज क्षेत्र में दरगाह कमाल खां परिसर में मंगलवार सुबह दो पक्षो में मारपीट और पथराव हो गया। इससे बस्ती में अफरातफरी और दहशत फैल गई। जानकारी होने पर एसपी सिटी और सीओ समेत कई थानों का फ़ोर्स मौके पर पहुंच गया है।
मामले के अनुसार दरगाह कमाल खां कमेटी में शामिल सदस्याें में आठ हिंदू व आठ मुस्लिम सदस्य हैं। दरगाह परिसर में अगले महीने मेला लगना है। इसके लिए दोनो ही पक्ष के लोग, मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को परिसर की जमीन किराए पर उठाते हैं। कमेटी से अलग सिराजुद्दीन नामक व्यक्ति वक़्फ़ बोर्ड से खुद को मुतवल्ली घोषित करा के आए हैं।
मंगलवार सुबह सिराजुद्दीन अपने लोगों के साथ दरगाह पहुंचेे। ये लोग दरगाह परिसर में अपना बोर्ड लगाने लगे। इसका दरगाह कमेटी के लोगों ने विरोध किया। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। सिराजुद्दीन पक्ष के लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने पथराव की शुरुआत की। इसके बाद दूसरा पक्ष भी सामने आ गया। दोनों तरफ से पत्थर चले तो बस्ती में दशहत फैल गई। लोग घरों में दुबक गए। सुूचना पर फोर्स पहुंच गया। सतर्कता के चलते परिसर में पुलिस तैनात कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।