12 दिन में आए 11 करोड़... दिखावे को ई-रिक्शा ड्राइवर, काम लोगों को डिजिटल अरेस्ट करना; गैंग मैंबर तक पहुंची पुलिस
एक इंजीनियर युवती को डिजिटल अरेस्ट कर 16.20 लाख रुपये की ठगी करने वाले हांगकांग गैंग के सदस्य के खाते में 12 दिन में 11 करोड़ जमा हुए थे। पुलिस पूछताछ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आगरा। शाहगंज की इंजीनियर युवती को डिजिटल अरेस्ट कर 16.20 लाख ठगने वाले हांगकांग गैंग के सदस्य के खाते में 12 दिन में 11 करोड़ की राशि जमा की गई थी। उसका खाता होल्ड कराने से पहले सारी रकम निकाली जा चुकी थी।
राजस्थान के सीकर से गिरफ्तार किए रविंद्र प्रसाद वर्मा से पुलिस की पूछताछ में बहुत सी जानकारियां मिली हैं। पुलिस जानकारियाें के आधार पर उसके साथियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
सिंगापुर से कुरियर में फर्जी पासपोर्ट,बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड,पासबुक व अन्य दस्तावेज भेजे जाने की बोलकर इंजीनियर युवती को 31 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया था। वीडियो कॉल पर पुलिस अधिकारी बन धमकाते हुए 16.20 लाख रुपये अपने खातों में डलवाए गए थे।
जांच में शरीर पर टैटू की बोलकर कैमरा के सामने उतरवाए थे कपड़े
जांच में शरीर पर टैटू होने की बोलकर कैमरा के सामने उसके कपड़े उतरवाए गए थे। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना ने मुकदमा दर्ज किया था।
डीसीपी सिटी ने दी जानकारी
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि राजस्थान के सीकर से गिरफ्तार आरोपित रविंद्र प्रसाद ई-रिक्शा चलाने का दिखावा करता था। महंगे मोबाइल रखता था। उसके स्माल फाइनेंस कंपनी में खोले गए खाते में हांगकांग में बैठे मास्टरमाइंड साइबर अपराधियों ने 12 दिन में 11 करोड़ की राशि जमा कराई थी। अन्य प्रदेशों में शिकायत के बाद वहां की पुलिस के खाता होल्ड कराने से पहले ही रकम को खाते से निकाल लिया गया।
इन राज्यों में भेजी रकम
डीसीपी ने बताया कि रकम को यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात और उड़ीसा आदि राज्यों के लोगाें के खातों में भेजा गया। पुलिस टीम ने पूछताछ के बाद सात अपराधियों को चिन्हित किया है।अन्य प्रदेशाें की पुलिस भी संपर्क में है। जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।