Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में पड़ोसी की दबंगई, मुकदमे में नहीं किया समझौता, पड़ोसी ने अश्लीलता की हदें की पार, महिला के सामने पैंट उतारकर अश्लील इशारे

    Updated: Sat, 06 Jan 2024 11:26 AM (IST)

    20 नवंबर को पति के साथ घर आ रही थी। इस दौरान उसके साथ मारपीट की घटना हुई। पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की और मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमे के बाद से आरोपित लगातार धमका रहे थे। रास्ते में छेड़छाड़ और अश्लील फब्तियां कसते थे। बालकनी में जब महिला खड़ी थी उसी दौरान आरोपित ने पेंट उतार कर गंदे इशारे किए।

    Hero Image
    हत्या के प्रयास के मुकदमे में नहीं किया समझौता,पड़ोसी ने अश्लीलता की पार की हद

    जागरण संवाददाता,आगरा। आगरा में शाहगंज क्षेत्र में अधिवक्ता और उसके परिवार पर रंजिशन जानलेवा हमला करने वाले पड़ोसियों ने मुकदमे में समझौता न करने पर अश्लीलता की हदें पार कर दी। बालकनी में खड़ी महिला के सामने पैंट उतार कर अश्लील इशारे किए। मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहगंज क्षेत्र की महिला ने बताया कि उसके पति अधिवक्ता हैं। बीती 20 नवंबर को अपने अधिवक्ता पति के साथ घर आ रहे थे तो रास्ते में पड़ोसी छोटू,गोरखा और उनके पिता अनिल उर्फ बिल्लू ने हमला कर दिया था। बचाने पहुंचने पर उनसे भी मारपीट की थी। मामले में हत्या का प्रयास, गैर इरादतन हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में दस नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

    Read Also: Ram Mandir Inauguration: दीपावली की तरह मनाएं श्रीराम उत्सव, घर पर बनाएं ये खास मिठाई, रबड़ी और मेवों से भरें हैं नारियल और खसखस के लड्डू

    मुकदमे के बाद से धमका रहे आरोपित

    गुरुवार रात आठ बजे पीड़िता अपनी सास के साथ बालकनी में खड़ी थी। इस दौरान आरोपित छोटू उर्फ अजय घर के बाहर आया और उनकी तरफ मुंह कर के अपनी पैंट उतार दी। उन्हें आवाज देते हुए गंदे और अश्लील इशारे करने लगा। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी हरकत रिकार्ड हो गई।

    Read Also: UP Weather News: यूपी के 40 से अधिक जिलों में घना कोहरा और शीतलहर की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी, फिर होगी बारिश

    पीड़िता की शिकायत पर थाना शाहगंज में छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने मामले की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की बात कही है। 

    comedy show banner
    comedy show banner