Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhruv Jurail: 21 गेंदों में बनाया था शतक, गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे, अब भारतीय क्रिकेट में हुआ चयन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 05 Jul 2023 08:23 AM (IST)

    भारतीय टीम में चुने गए ध्रुव ध्यान दलीप ट्राफी के मैच पर। 13 से 23 जुलाई तक श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होगा एशिया कप। भारत के साथ पाक यूएइ बांग्लादेश ओमान नेपाल अफगानिस्तान जैसी टीमें लेंगे भाग। विकेटकीपर बल्लेबाज ने आइपीएल में प्रदर्शन से किया था प्रभावित। फिलहाल दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं आगरा के युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरैल।

    Hero Image
    भारतीय टीम में चुने गए ध्रुव, ध्यान दलीप ट्राफी के मैच पर

    आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी के ध्रुव जुरैल की किस्मत का सितारा मंगलवार को चमक उठा। आइपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज का चयन एशिया कप के लिए भारत की ए टीम में हुआ है। ध्रुव को भारतीय टीम में चयन की खुशी तो थी, लेकिन उनका पूरा ध्यान बुधवार को होने वाले दलीप ट्राफी के मैच पर केंद्रित था। इससे उनके खेल के प्रति जुनून को समझा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका में खेले जाएंगे मैच

    एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप, 2023 का आयोजन श्रीलंका में 13 से 23 जुलाई तक होगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल, ओमान और यूएई की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट के लिए भारत की ए टीम की घोषणा मंगलवार को की गई। भारतीय टीम में डिफेंस एस्टेट निवासी विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को चुना गया है। ध्रुव इन दिनों बेंग्लुरू में हैं और दलीप ट्राफी में सेंट्रल जोन की ओर से खेल रहे हैं।

    अच्छा प्रदर्शन कर दिलाना चाहते है टीम को जीत

    जागरण प्रतिनिधि से वार्ता में ध्रुव ने कहा कि भारतीय टीम में चयन पर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। अपनी खुशी व्यक्त करने को उनके पास शब्द नहीं हैं। उनका पूरा ध्यान बुधवार को वेस्ट जोन के विरुद्ध होने वाले दलीप ट्राफी के मैच पर लगा है। मैच में अच्छा प्रदर्शन कर वह अपनी टीम को जीत दिलाना चाहते हैं।

    आइपीएल में खेली थीं उपयोगी पारियां

    इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल)-2023 में राजस्थान रायल्स के लिए उपयोगी पारियां खेलने वाले ध्रुव ने कहा कि आइपीएल में अवसर मिलने से दुनियाभर के श्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ उन्हें खेलने का मौका मिला। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा आैर वह अच्छा प्रदर्शन कर सके। महेंद्र सिंह धोनी और एबी डिविलियर्स को ध्रुव अपना आदर्श मानते हैं। धोनी की तरह शांत रहना और डिविलियर्स की तरह आक्रामक बल्लेबाजी करना उन्हें पसंद है। उन्होंने बताया कि एशिया कप के लिए बेंग्लुरू से ही भारतीय टीम श्रीलंका के लिए रवाना होगी।

    ठाकुर जी की कृपा से मिली सफलता

    ध्रुव के पिता नेम सिंह जुरैल ने कहा कि ठाकुर जी की कृपा और कड़ी मेहनत से ध्रुव को यह मौका मिला है। भारत की ए टीम में चयन से पूरा परिवार बहुत खुश है। ध्रुव की मां रजनी जुरैल और बड़ी बहन नीरू जुरैल हैं।

    अंडर-19 वर्ल्ड कप में थे उप-कप्तान

    ध्रुव जुरैल भारत के लिए वर्ष 2020 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। भारतीय टीम उपविजेता रही थी। राजस्थान रायल्स ने आइपीएल के सीजन-2022 में उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। दिसंबर, 2022 में रणजी ट्राफी मैच में ध्रुव ने नागालैंड के विरुद्ध 249 रन की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच चुना गया था।

    21 गेंदों में बनाया था शतक

    ध्रुव ने क्रिकेट की बारीकियां कोच प्रवेंद्र यादव से सीखी हैं। वर्ष 2014 में स्कूली टीमों के बीच हुई प्रतियोगिता से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। वर्ष 2014 में उन्हें अंडर-17 स्कूल नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप में अच्छी बल्लेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया था। वर्ष 2018 में दिल्ली, मध्य प्रदेश व आगरा के बीच हुई टी-20 ट्राई सीरिज के एक मैच में मात्र 21 गेंदों पर शतक जड़ा था। 10 जनवरी, 2021 को उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में उप्र के लिए डेब्यू किया था। 17 फरवरी, 2022 को उन्हें रणजी ट्राफी में खेलने का मौका मिला। 

    comedy show banner
    comedy show banner