Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी के साथ शादी करने पर युवती को मार डाला, भाई और जीजा ने 11 माह के बच्चे को भी नहीं छोड़ा

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 12:21 PM (IST)

    धौलपुर में रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने एक युवती और उसके 11 महीने के बच्चे का शव बरामद किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतका ट्विंकल और उसके बच्चे ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रेमी के साथ शादी करने पर युवती को मार डाला।

    जागरण संवाददाता, धौलपुर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार रात पुलिस ने एक युवती और एक बच्चे का शव बरामद किया है। शवों को देर रात जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने जांच की तो वह दंग रह गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला परिजनों के खिलाफ जाकर शादी करने का निकला। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतका ट्विंकल और उसके 11 माह के बच्चे की हत्या की गई है। युवती की गला रेत कर तो बच्चे को रेलवे लाइन पर रख दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

    सूत्रों की मानें तो पुलिस ने इस मामले में संदेह के आधार पर मृतका के जीजा और कुछ परिजनों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि घटनाक्रम में युवती का भाई भी शामिल था, जो अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

    जानकारी के अनुसार, युवती ट्विंकल ने करीब डेढ़ साल पहले किसी विपिन नामक युवक से शादी कर ली थी। जिससे उसके एक बच्चा भी था। इस शादी से परिजन नाखुश थे। युवती ट्विंकल अपने बच्चे के साथ मंगलवार रात धौलपुर आई थी। जहां युवती और उसके बच्चे की भाई और जीता ने मिलकर हत्या कर दी। 

    युवती का शव ब्लेड से रेतना बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक युवती आगरा जिले के थाना सैंया के गांव तेहरा निवासी बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया घटना ऑनर किलिंग की लग रही है। वहीं, पुलिस मृतका के पति को खोज रही। जो मध्य प्रदेश का निवासी बताया गया है।

    एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि आज इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी जांच कर रही है।