Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदल जाएगी आगरा कैंट की तस्‍वीर, अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर की सुविधाएं जा रही हैं अब मिलने

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2022 04:11 PM (IST)

    दिल्ली की निजी कंपनी के माध्यम से कराया जा रहा डिजिटल सर्वे। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर यात्रियों के लिए अधिक से अधिक संसाधन जुटाने और स्टेशन तथा इसके आसपास के क्षेत्र के सुंदरीकरण की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

    Hero Image
    आगरा कैंट रेलवे स्‍टेशन पर अब या‍त्री सुविधाओं का विस्‍तार होने जा रहा है।

    आगरा, राजीव शर्मा। ताजमहल की वजह से पर्यटन के मानचित्र पर दुनिया में सितारे की तरह से चमकने वाले आगरा का कैंट रेलवे स्टेशन भी आने वाले दिनों में और चमकेगा। इसका न सिर्फ कायाकल्प होगा बल्कि यहां सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। इसके लिए दिल्ली की एक निजी कंपनी के माध्यम से डिजिटल सर्वे कराकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। इसमें यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर यात्रियों के लिए अधिक से अधिक संसाधन जुटाने और स्टेशन तथा इसके आसपास के क्षेत्र के सुंदरीकरण की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के साथ ही इसके आसपास के क्षेत्र का डिजिटल सर्वे कराया जा रहा है। पहली बार इस स्टेशन का डिजिटल सर्वे हो रहा है। जिससे कि भविष्य में जरूरत के हिसाब से फेरबदल कर यात्रियों सुविधाओं को विस्तार रूप दिया जा सके। योजना है कि कैंट रेलवे स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और पांच सितारा होटल जैसी सुविधा हों। इसके लिए इस रेलवे स्टेशन की कायाकल्प पर कवायद की जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों का एयरपोर्ट की तरह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर विकसित किया जा रहा है। भोपाल का कमलापति रेलवे स्टेशन और गांधी नगर रेलवे स्टेशन को विकसित किया जा चुका है। ऐसे में उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आगरा मंडल के ए कैटेगिरी के रेलवे स्टेशन आगरा कैंट को भी इसमें शामिल किया गया है।

    ये सुविधाएं मिलेंगी

    - कैंट स्टेशन पर वर्तमान में एक ही गेट से प्रवेश और निकास है। भविष्य में प्रवेश और निकास गेट अलग-अलग करने की योजना है।

    - टिकट बुकिंग काउंटर, लिफ्ट, रैंप, पार्किंग आदि दिव्यांगों की जरूरत के अनुसार होंगी।

    - स्टेशन को ताजमहल की भव्यता के अनुरूप सजाया जाएगा।

    - स्टेशन परिसर में पांच सितारा होटल बनाया जाएगा।

    - यात्रियों के लिए फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा

    - भविष्य में मेट्रो ट्रेन का स्टेशन भी कैंट स्टेशन के पास बनेगा।

    - मेट्रो ट्रेन से यात्री सीधे कैंट स्टेशन तक पहुंच सकें, इसके लिए अलग रास्ता बनया जाएगा।

    हर रोज 165 से अधिक ट्रेनों का ठहराव

    आगरा कैंट रेलवे स्टेशन सौ से भी अधिक वर्ष पुराना रेलवे स्टेशन है। वर्तमान में यहां गतिमान, शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों का ठहराव है। यहां प्रतिदिन 165 से अधिक ट्रेनें रुकती हैं। जिनमें स्टेशन से 50 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है।

    कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को कैसे और कहां बढ़ाया जा सकता है, इसके लिए डिजिटल सर्वे कराया जा रहा है। भविष्य में इसी के अनुसार यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।

    आनंद स्वरूप, डीआरएम