Dengue in Agra: त्योहारों का समय, मौसम रहा बदल, डेंगू और कोरोना से भी रखें बचाव, आगरा में मिले नए केस
Dengue in Agra आगरा में डेंगू का मिला नया मरीज घर पर चल रहा इलाज। ताजगंज के पुरानी मंडी में 17 साल के युवक में मिला संक्रमण। जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कालेज में है व्यवस्था। आगरा में अब कोरोना वायरस के सक्रिय केस हुए तीन।

आगरा, जागरण संवाददाता। मौसम में बदलाव के बाद अब एक बार फिर डेंगू का खतरा बढ़ रहा है। आगरा में एक डेंगू का मरीज मिला है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सफाई रखने के निर्देश जारी किए हैं। घर के आसपास जल जमाव न होने दें क्याेंकि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है। वहीं कोरोना वायरस का एक और संक्रमित भी मिला है। त्योहार का समय है, बाजार में चहल−पहल है इसलिए सावधानी भी बनाए रखें।
डेंगू मरीज का घर ही इलाज
डेंगू का नया मरीज ताजगंज के पुरानी मंडी का 17 साल का युवक है। इसका इलाज घर पर ही चल रहा है, उसे अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। जिला अस्पताल के साथ ही एसएन मेडिकल कालेज में भी डेंगू मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है। मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग में 30 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है। स्टाफ ड्यूटी लगा दी है। मरीजों के उपचार के लिए दवाएं भी उपलब्ध हैं।
बाल रोग विभाग में भी 10 बेड की व्यवस्था है। स्वास्थ्य विभाग ने पुरानी मंडी में एंटी लार्वा का स्प्रे करा दिया है। अन्य लोगों की भी जांच की गई है।स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचने के लिए लोगों को दिवाली तक सावधान रहने की जरूरत है। पूरी बाजू के कपड़े, सोते समय मच्छरदानी, भरे पानी को साफ करने, कूलर आदि का पानी साफ करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि पिछले साल भी डेंगू से 500 से ज्यादा लोग बीमार हुए थे।
कोरोना का मिला एक और केस
आगरा में कोरोना के केस कम हो गए हैं लेकिन पूरी तरह से आगरा कोरोना मुक्त नहीं हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 1010 लोगों की जांच की गई। जिसमें से एक नया केस मिला। कोई मरीज ठीक नहीं हुआ है। कोरोना के सक्रिय तीन केस हैं, सभी का घर पर ही इलाज चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।