Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi ने रोपा पारिजात तो आगरा में बढ़ गई मांग, आप भी जानिए क्या हैं फायदे

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2020 04:59 PM (IST)

    विक्रेताओं का कहना दोगुनी हो गई बिक्री। कायमगंज से आगरा में पहुंच रहा पौधा। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में लगाया था यह पौधा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    PM Modi ने रोपा पारिजात तो आगरा में बढ़ गई मांग, आप भी जानिए क्या हैं फायदे

    आगरा, जागरण संवाददाता। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोध्या में पारिजात (हरसिंगार) का पौधा लगाया तो पूरे देश में इस पौधे को लगाने की मुहीम सी शुरू हो गई है। पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष आगरा में भी पारिजात के पौधे की मांग बढ़ गई। मॉनसून मौसम में जिस नर्सरी में दौ सौ पौधे बिकते थे। उसमें इस बार चार सौ पौधे बिक चुकें हैं। यमुनापार स्थित सुदा फार्म पर पौधा विक्रेता अजय कुमार का कहना है कि पांच अगस्त के बाद से रोजाना पंद्रह से पच्चीस पौधे बिक जाते हैं। अभी तक लगभग 580 पौधे बिक चुके हैं। वहीं, कोठी मीना बाजार मैदान के सामने पौधा विक्रेता राजू का कहना है कि वह वर्ष 1997 से नर्सरी का संचालन करते है, लेकिन जितने इस बार पारिजात के पौधे की मांग है। उतनी पिछले किसी वर्ष में नहीं रही। हालांकि आगरा में पारिजात का पौधा तैयार नहीं होता। सभी विक्रेता कायमगंज से मंगाकर बेचते हैं। प्रकृति प्रेमी मुकुल देव के अनुसार पारिजात के पौधे के लिए आगरा की भूमि भी सही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं फायदे

    इस पौधे को संस्कृत में पारिजात, हिन्दी में हरसिंगार और उर्दू में गुलजाफरी कहते हैं। इसके फूल खासतौर पर लक्ष्मी पूजन के काम आते हैं। इनकी सुगंध मस्तिष्क को शांत करती है। इसके फूल या रस के सेवन से हृदय रोग से बचा जा सकता है। फूल, पत्ती और छाल का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है। पत्ती, जड़ और फूल का काढ़ा पीने से यूरिन की समस्या खत्म हो जाती है। यह शरीर के घाव भरने में भी लाभदायक है। चीनी के साथ एक चम्मच पारिजात के ताजा पत्तों का रास मिलाकर इस्तेमाल करने से पेट के कीड़े भी दूर होते हैं। पारिजात के पौधे की जड़ को मुंह में चबाने से नाक, कान से निकलने वाला खून बंद होता है।