Deepti Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम की ऑल राउंडर को प्रशंसकों ने घेरा, Tajmahal पर खिंचवाई तस्वीरें
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑल राउंडर Deepti Sharma विश्वकप जीतने की खुशी में ताजमहल पहुंचीं। उन्होंने ताज के सामने विश्वकप की प्रतिकृति के साथ ...और पढ़ें

Deepti Sharma: ताजमहल पर अपने पिता श्रीभगवान शर्मा के साथ भारतीय टीम की क्रिकेटर।
जागरण संवाददाता, आगरा। विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) रविवार को दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत Tajmahal पहुंचीं।
विश्वकप जीतने की ऐतिहासिक खुशी के साथ वह ताज के साए में विश्वकप की प्रतिकृति लेकर नजर आईं और स्मारक की पृष्ठभूमि में कई यादगार तस्वीरें खिंचवाईं। इस दौरान उन्होंने अपनी इस सफलता की खुशी प्रशंसकों के साथ साझा की।
ताजमहल भ्रमण के दौरान दीप्ति शर्मा के साथ उनके पिता श्रीभगवान शर्मा और भाई व कोच सुमित शर्मा भी मौजूद रहे। जैसे ही पर्यटकों और क्रिकेट प्रेमियों की नजर दीप्ति पर पड़ी, परिसर में उत्साह की लहर दौड़ गई।
विश्व विजेता क्रिकेटर को अपने सामने पाकर प्रशंसक अभिभूत नजर आए और उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई। दीप्ति शर्मा विश्वकप जीतने के बाद पर्सनल शूट के लिए ताजमहल पहुंची थीं।
उनकी सादगी, मुस्कान और उपलब्धि की चमक ने ताज परिसर की रौनक और बढ़ा दी। देश-विदेश से आए पर्यटकों ने भी इस पल को खास बताते हुए दीप्ति को बधाइयां दीं।
दीप्ति की मौजूदगी से ताजमहल परिसर में कुछ समय के लिए क्रिकेट और गौरव का उत्सव सा माहौल बन गया, जहां खेल और इतिहास एक साथ नजर आए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।