Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Cricket Team: प्लेइंग इलेविन में एक साथ शामिल हो सकते हैं दीपक और राहुल चाहर

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 12 Jun 2021 11:03 AM (IST)

    14 जून को मुंबई में टीम के साथ जुड़कर बायो बबल में रहेंगे। श्रीलंका दौरे पर जा रही टीम में चयन से परिवार में काफी खुशी। टीम में ताजनगरी के मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चाहर और लेग स्पिनर राहुल चाहर को चुना गया है।

    Hero Image
    श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में आगरा के दीपक और राहुल चाहर को चुना गया है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में दीपक चाहर और राहुल चाहर के चयन से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उम्मीद है कि दोनों को सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा। पहली बार दोनों एक साथ भारतीय टीम में खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं। चाहर बंधु को 14 जून को मुंबई पहुंचना है। भारतीय टीम वहां श्रीलंका दौरे से पूर्व बायो बबल में रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के लंबे दौरे पर है। श्रीलंका में जुलाई में होने वाली वनडे और टी-20 श्रृंखला के लिए दूसरी भारतीय टीम की घोषणा गुरुवार रात की गई थी। टीम में ताजनगरी के मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चाहर और लेग स्पिनर राहुल चाहर को चुना गया है। दोनों ने आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले राहुल चाहर ने 11 और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले दीपक चाहर ने आठ विकेट लिए थे। दीपक और राहुल चचेरे भाई हैं और उन्होंने कोच लाेकेंद्र सिंह चाहर (दीपक के पिता) से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। लोकेंद्र सिंह चाहर ने बताया कि इंग्लैंड के भारत दौरे पर दोनों भारतीय टीम में शामिल थे। दीपक को खेलने का माैका नहीं मिल सका था, लेकिन राहुल खेला था। श्रीलंका दौरे पर दोनों के खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। दीपक टी-20 में भारत की तरफ से खेलता है। उसके पास श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर पुन: वनडे टीम में वापसी करने का अच्छा मौका है। एक साथ टीम में चयन से राहुल को अधिक खुशी है। दोनों प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं। उम्मीद है कि अच्छा प्रदर्शन कर दोनों इस वर्ष होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयन को अपनी दावेदारी पेश करेंगे। राहुल द्रविड़ के कोच होने से दोनों काफी रिलेक्स हैं।