DBRAU नकल रोकने में नाकाम, बीएड की परीक्षा स्थगित, फिर से जारी होगा नया कार्यक्रम
Dr Bhimrao Ambedkar University में छह सितंबर से शुरू होनी थी बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा। नोडल केंद्र संचालकों ने परीक्षा कराने से हाथ किए खड़े। फिर से परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा।अभी नोडल केंद्र सेमेस्टर परीक्षा में उलझे हुए हैं। नकल का आडियो भी वायरल हो चुका है।

आगरा, जागरण संवाददाता। अव्यवस्था के डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन नकल रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। नोडल केंद्रों ने बीएड परीक्षा कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के प्रवेश पत्र भी जारी नहीं कर सका है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षा स्थगित कर दी हैं।
छह से 15 सितंबर से प्रस्तावित थी परीक्षा
विश्वविद्यालय की सत्र 2020-22 की बीएड द्वितीय वर्ष और सत्र 2021-23 की बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा छह से 15 सितंबर से प्रस्तावित थी। द्वितीय वर्ष की परीक्षा छह से 12 सितंबर तक होनी थी। बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के संस्थागत और भूतपूर्व परीक्षार्थियों की परीक्षा करानी थी। परीक्षा नोडल केन्द्रों पर करायी जानी थी। साथ ही ओएमआर पर होनी थी।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट जल्द जारी किया जाएगा कार्यक्रम
विवि परीक्षा नियंत्रक डा. ओमप्रकाश के अनुसार बीएड परीक्षा कराएने के संबंध में नोडल केंद्रों की ओर से अपनी परेशानियां बतायी गई थीं। नोडल केंद्रों के प्राचार्यों द्वारा परीक्षा संचालन में आने वाली कठिनाईयों को दृष्टिगत रखते हुए बीएड परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। स्थगित परीक्षा का कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट जल्द जारी किया जाएगा।
नोडल केंद्रों पर होनी थी बीएड परीक्षा
बीएड परीक्षा नोडल केंद्रों पर करायी जानी थी। नोडल केंद्र सेमेस्टर परीक्षा को शुचिता पूर्ण कराने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में नोडल केंद्रों ने एक साथ दो-दो बड़ी परीक्षा कराने से हाथ खींच लिए। इसलिए विवि को बैकफुट पर आना पड़ा।
नकल रोकने में फेल सिस्टम
विश्वविद्यालय का पूरा सिस्टम सेमेस्टर परीक्षा में हो रही नकल को रोकने में फेल हो गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन कंट्रोल रूम से केंद्रों के सीसीटीवी तक लिंक नहीं करा सका है। केंद्रों पर ठेके पर नकल कराई जा रही है। पंगत की तरह से बिठाकर नकल कराने के मामले के बाद नकल कराने का आडियो भी वायरल हो चुका है।
नकल का आडियो वायरल होने पर नए केंद्र पर परीक्षा
सेमेस्टर परीक्षा में नकल के लिए सौदेबाजी का वीडियो वायरल होने पर परीक्षा केंद्र निरस्त। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच में वायरल आडियो परीक्षा केंद्र एआर डिग्री कालेज उर्खारा का माना है। इस केंद्र को निरस्त करते हुए सोमवार से होने वाली परीक्षाएं दाऊजी महाराज कालेज बरौली अहीर में कराने के आदेश जारी किए गए हैं।
इन कालेजों के छात्रों की दाऊजी महाराज कालेज में होगी परीक्षा
- श्रीमती हरप्यारी देवी गर्ल्स डिग्री कालेज राजपुर
- श्रीमती नथिया देवी डिग्री कालेज इरादत नगरए शमसाबाद रोड
- एसआर डिग्री कालेज उखर्रा
- डा. भानु प्रताप सिंह महाविद्यालय बाकलपुर शमसाबाद रोड
- पंचशील महाविद्यालय रोहता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।