Agra News: गेट पर स्कूटी टकराने के विवाद में सेंट क्लेयर्स स्कूल में छात्र को पीटा, CCTV वायरल
आगरा के सेंट क्लेयर्स स्कूल में स्कूटी टकराने पर डेयरी संचालक और छात्र में विवाद हो गया। डेयरी संचालक ने प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर छात्र को थप्पड़ मारा जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने डेयरी संचालक भाइयों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, आगरा। सेंट क्लेयर्स स्कूल के बाहर छुट्टी के समय स्कूटी टकराने को लेकर डेरी संचालक और 12 वीं के छात्र का विवाद हो गया। इसके बाद स्कूटी सवार डेरी संचालक ने प्रिंसिपल आफिस के बाहर छात्र को थप्पड़ जड़ दिया।
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। प्रिंसिपल ने थाना सदर में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने छात्र से मारपीट के आरोपित डेरी संचालक भाइयों को पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है।
सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार दोपहर एक बजे स्कूल की छुट्टी के समय छात्र घर जा रहे थे। कृष्णा डेरी के संचालक सौरभ अग्रवाल वहां से स्कूटी लेकर निकल रहे थे। तभी 12वीं के छात्र से उनकी स्कूटी टकरा गई। छात्र के पिता सब इंस्पेक्टर हैं और डीआइजी कार्यालय में तैनात हैं।
स्कूटी टकराने को लेकर डेरी संचालक और छात्र के बीच वाद विवाद हो गया। वाद विवाद के बाद सौरभ अग्रवाल छात्र को लेकर प्रिंसिपल आफिस पहुंचे। वहां वेटिंग एरिया में उसे बैठा दिया। वहां सौरभ के भाई गौरव अग्रवाल भी पहुंच गए। स्कूल के शिक्षक छात्र को समझा रहे थे।
इसी बीच सौरभ अग्रवाल ने उसके थप्पड़ जड़ दिया। घटना की सीसीटीवी कैमरे से रिकार्डिंग हो गई। प्रिंसिपल सनी कट्टोर ने सदर थाने में मामले की लिखित शिकायत की।
इंस्पेक्टर सदर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है। मारपीट के आरोप में सौरभ अग्रवाल और उनके भाई गौरव अग्रवाल को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।