Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी चार घंटे के गैप में कुछ नहीं खाते-पीते तो पढ़े लें यह खबर, हो सकती हैं पेट की बीमारियां

    Updated: Fri, 20 Sep 2024 05:16 PM (IST)

    Health Tips एसिडिटी अपच और अन्य बीमारियों से परेशान हैं? आगरा के डॉक्टरों से जानिए होम्योपैथी के ज़रिए इनका इलाज। डॉक्‍टरों के मुताबिक होम्योपैथी में हर बीमारी का इलाज है। व्यक्ति को डाक्टर से बिना पूछे कोई भी ट्रीटमेंट शुरू नहीं करना चाहिए। बदलते मौसम में संक्रमण से बचने के लिए भी होम्योपैथी अपनाएं। जानिए डॉक्टरों के सुझाए गए उपाय और होम्योपैथी दवाओं के बारे में।

    Hero Image
    Health Tips: डाक्टर से बिना पूछे कोई भी ट्रीटमेंट शुरू नहीं करना चाहिए। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, आगरा। Health Tips: पथरी होने पेट में असहनीय दर्द होता है। ऐसे वक्त में होम्योपैथी इलाज मदद कर सकता है। बदलते मौसम के साथ होने वाले संक्रमण रोग से बचाव के लिए लोगों को डाक्टर से सलाह लेकर होम्योपैथी ट्रीटमेंट शुरू करना चाहिए। इससे बीमारी अधिक नहीं फैल पाती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि किसी व्यक्ति को एसिडिटी होती है तो अधिक मसालेदार खाना बंद कर दें, यदि चार घंटे हो गए हैं तो कुछ खा लें। देर तक भूखे रहने से भी एसिडिटी होती है। दो से तीन लीटर पानी हर व्यक्ति को रोज पीना चाहिए। इससे कब्ज के साथ पेट से जुड़ी अन्य समस्याएं भी कम हो जाती हैं। होम्योपैथी में हर बीमारी का इलाज है। व्यक्ति को डाक्टर से बिना पूछे कोई भी ट्रीटमेंट शुरू नहीं करना चाहिए।

    जनता के सवाल

    प्रश्न: परिवार के सभी सदस्यों को अभी तक वायरल रहा है, सभी को बहुत कमजोरी लग रही है। -मोहन शर्मा संजय प्लेस।

    - वायरल के प्रभाव के बाद सभी सदस्यों के जोड़ों में दर्द भी होता इसके साथ कमजोरी लगती है। ऐसे में सभी सदस्यों को चाइना-30 ड्राप की तीन दिन तीन-तीन बूंद लें। इसके साथ फाइव फोस ड्राप छह दिन चार-चार बूंद लें। समस्या से आराम मिलेगा।

    प्रश्न: मैं असाध्य रोगों से ग्रसित हूं, क्या इसका होम्योपैथी में इलाज है। -हुकुम सिंह, दयालबाग।

    - होम्योपैथी में असाध्य रोगों का बहुत ही कारगर इलाज है। ट्रीटमेंट शुरू करने के लिए किसी होम्योपैथी डाक्टर से परामर्श लें। दवा देने से पहले पूरी जानकारी और कुछ रिपोर्ट जरूरी होंगी। उसके बाद इलाज शुरू होगा।

    प्रश्न: मेरी पत्नी के पैरों असहनीय दर्द होता है। -मान सिंह, ताजगंज।

    - इस तरह की समस्या है तो पहले विटामिन सी और डी की जांच कराएं। इसके साथ शुगर की भी जांच जरूरी है। सभी रिपोर्ट किसी डाक्टर को दिखाकर इलाज शुरू करा सकते हैं।

    प्रश्न: किडनी में बाईं ओर पथरी है आठ एमएम की, इसका इलाज संभव है। -रामचंद्र जयसवाल सिकंदरा।

    - हां, होम्योपैथी में पथरी का इलाज है। आपको डाक्टर की सलाह पर हाइड्रेंजियाक्यू और आर-27 ड्राप की 10-10 बूंद मिलाकर दिन में दो बार आराम मिलने तक लेना होगा। निश्चित ही आराम मिलेगा।

    प्रश्न: बैठने और लेटने पर बेचैनी होती है, सांस में समस्या के साथ धड़कन भी बढ़ती है। -इला शर्मा शास्त्रीपुरम।

    - अधिक सोचने पर ऐसा होता है। इसके लिए एक्यूनाइट-30 और अरजेंटन निटीकान-200 दोनों ड्राप की तीन-तीन बूंद हफ्ते में एक बार लेनी होगी। इससे समस्या में आराम मिलेगा।

    प्रश्न: मुझे टांसिल है, बुखार के साथ जुकाम की भी समस्या है। क्या करना चाहिए। -अर्चना बिचपुरी।

    - यदि टांसिल की समस्या है तो आपको बेलाडोना-30 की तीन-तीन बूंद दिन में एकबार लेना आराम मिलने तक लेना होगा। बुखार और जुकाम से आराम पाने के लिए बेराटका-230 की तीन बूंद दिन में एक बार लेना होगा।

    जागरण के सवाल

    प्रश्न: संक्रमण रोगों से बचाव के लिए कौन सी दवा लेनी चाहिए?

    - इसके लिए कोई भी व्यक्ति आरसेनिक-30 ड्राप की तीन-तीन बूंद पानी में डालकर लगातार एक हफ्ते तक लें। उसके बाद हफ्ते में एक बार एक महीने तक लेना होगा। घर के सभी सदस्यों को दवा दें।

    प्रश्न: जुकाम की समस्या पर कौन सी होम्योपैथी दवा कारगर है?

    - किसी भी व्यक्ति को जुकाम है, नाक बह रही है। ऐसे में ब्रियोनिना-30 दवा की तीन-तीन बूंद पानी में दिन में तीन बार लेने से समस्या से आराम मिलेगा।

    प्रश्न: इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए क्या करना चाहिए?

    - इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए विटामिन-सी और विटामिन-डी वाले स्रोत का अधिक सेवन करें। हरी सब्जियां अधिक खाएं, पानी भी अधिक पिएं।

    प्रश्न: एसिडिटी से बचाव के लिए क्या करें?

    - यदि किसी को एसिडिटी की समस्या है तो अधिक मसालेदार वाला खाना बंद करें। तीन से चार घंटे तक भूखे रहने पर भी यह समस्या होती है। कुछ खाते रहना चाहिए, दिन में दो से तीन लीटर पानी जरूर पिएं।

    प्रश्न: किसी व्यक्ति को कौनसी एलर्जी है, इसका पता कैसे करें?

    - एलर्जी का पता करने के लिए व्यक्ति को इम्यूनोग्लोबिन-ई यानि आइजीई टेस्ट करना होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner