Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime In Agra: रहें सावधान, वैष्णो देवी या चारधाम की यात्रा हेलीकॉप्टर से प्लान करने से पहले पढें ये खबर

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:22 AM (IST)

    आगरा में वैष्णो देवी और चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। साइबर सेल की जांच में पता चला है कि ठग फर्जी वेबसाइटों और नंबरों के माध्यम से लोगों को शिकार बना रहे हैं। पुलिस ने लोगों को अधिकृत वेबसाइटों से ही बुकिंग करने और सावधान रहने की सलाह दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। अगर आप वैष्णो देवी या फिर चारधाम की यात्रा हेलीकॉप्टर से प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। इंटरनेट पर साइबर ठग सक्रिय हैं। ये फर्जी वेबसाइट व नंबरों से टिकट बुकिंग करने वालों को शिकार बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में कई लोग इनके शिकार हो चुके हैं। पीड़ितों की ओर से की गई शिकायत पर साइबर सैल की जांच में इसका पर्दाफाश हुआ है। साइबर सैल ने भी लोगों को सावधानी पूर्वक टिकट बुकिंग की सलाह दी है।

    बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर की सवारी करते हैं श्रद्धालु

    आगरा से बड़ी संख्या में लोग वैष्णो देवी और चारधाम की यात्रा पर जाते हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा के लिए हेलीकाप्टर की सवारी भी करते हैं। हेलीकाप्टर यात्रा की बढ़ती लोकप्रियता से यहां भी साइबर ठग सक्रिय हैं। इस वर्ष आगरा में दस लोग टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी का शिकार हो चुके हैं। ये वह लोग हैं जिन्होंने साइबर सेल और साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बीते वर्ष ठगी के शिकार का आंकड़ा 50 के करीब था।

    फेक वेबसाइट से रहें सावधान

    पीड़ितों की शिकायत पर साइबर पुलिस ने जांच की तो पाया उन्होंने जिस वेबसाइट से टिकट की बुकिंग की वह फेक थी। कुछ लोगों ने इंटरनेट से नंबर प्राप्त करके फोन करके बुकिंग कराई। यह नंबर भी साइबर ठगों का था। आवास विकास कॉलोनी, फतेहाबाद रोड, यमुना पार क्षेत्र के लोगों ने ठगी कि शिकायतें साइबर सेल में की हैं।

    साइबर सेल प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर कुछ लोगों को साइबर ठगों ने शिकार बनाया है। इसकी जांच की जा रही है। टिकट बुकिंग करने में पूरी सावधानी बरतें।

    अधिकृत वेबसाइट या एप से करें बुकिंग

    साइबर पुलिस ने साइबर ठगी से बचने के लिए सलाह दी है कि हेलीकॉप्टर की बुकिंग अधिकृत वेबसाइट से ही करें। वैष्णो देवी की यात्रा के लिए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट, चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पर्यटक विभाग की वेबसाइट से टिकट बुकिंग करने की सलाह दी है। लोगों को सावधान किया है कि वह इंटरनेट पर सक्रिय एजेंटों से सतर्क रहें। टूर पैकेज और हेलीकाप्टर की सुविधा देने वाली कंपनियों की एप से बुकिंग करें।

    इन बातों का भी रखें ध्यान

    शहर के प्रमुख ट्रैवल एजेंसी से टिकट की बुकिंग कराएं।

    बुकिंग करने से पहले कंपनी और शर्ताें की पूरी जानकारी करें।

    वेबसाइट का यूआरएल देखें, शाब्दिक गलती और संदिग्ध चिह्नों पर ध्यान दें।

    ठगी का शिकार होने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल करें।

    ठगी होने पर नजदीकी थाने और साइबर थाने में तत्काल सूचना दें।