Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईसाई मिशनरी सभा में हंगामा, मारपीट और तोड़फोड़ धर्म परिवर्तन कराने का मामला

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 31 Oct 2018 07:00 AM (IST)

    -ताजगंज के होटल में सभा में शामिल लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का आरोप -¨हदू संगठन के सदस्यों ने धुना, मिशनरी से जुड़े एक दर्जन लोग गिरफ्तार

    Hero Image
    ईसाई मिशनरी सभा में हंगामा, मारपीट और तोड़फोड़ धर्म परिवर्तन कराने का मामला

    आगरा: ताजगंज में एक होटल में मंगलवार को मिशनरी की प्रार्थना सभा में जमकर हंगामा हुआ। अनुसूचित समाज के लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने की जानकारी होने पर पहुंचे ¨हदू संगठन के सदस्यों ने मिशनरी से जुड़े लोगों की पिटाई कर दी। वहां रखा सामान तोड़फोड़ दिया। पुलिस ने मिशनरी से जुड़े सात लोग हिरासत में लिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद रोड स्थित होटल समोगर में मिशनरी ने सभा बुलाई थी। इसमें अनुसूचित समाज के दर्जनों लोगों को बुलाया था। आरोप है कि मिशनरी के लोग ¨हदू धर्म की निंदा कर धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे। ईसाई धर्म अपनाने पर निश्शुल्क पढ़ाई और नौकरी का लालच दे रहे थे। इसकी जानकारी विश्व ¨हदू परिषद को मिल गई। शाम चार बजे दर्जनों लोग होटल पहुंच गए। उन्होंने धर्म परिवर्तन को उकसाने का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। सभा में आए लोगों से टकराव हो गया। इसके बाद संगठन के सदस्यों ने उनसे मारपीट कर दी। स्टेज पर लगा बैनर फाड़ दिया, अन्य सामान तोड़फोड़ दिया। सभा में डंडे चलने से अफरातफरी मच गई। उसमें शामिल लोग भाग खड़े हुए। फतेहाबाद रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। विहिप की सूचना पर पुलिस पहुंच गई।

    पकड़े गए मिशनरी के लोगों का कहना था कि उन्होंने कोई भड़काने वाली बातें नहीं की। प्रार्थना सभा में ईसाई धर्म की खूबियां बता रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे संगठन के लोगों ने हमला बोल दिया। उनसे मारपीट की गई। पुलिस के अनुसार पकड़े आरोपितों में लिनिस, सम, अनु, जैक्सन, पी. इलियास, विनीच के थामस, राहुल आदि हैं। सीओ सदर उदयराज सिंह ने बताया आरोपितों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज किया है।