Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepak Chahar Wedding: कौन है IPL की मिस्ट्री गर्ल, जिसकी वजह से जया का दीवाना हुआ ये स्टार क्रिकेटर, अब रचाने जा रहा शादी

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 04:05 PM (IST)

    Deepak Chahar Wedding क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं मालती चाहर। एक वर्ष पूर्व शुरू हुई थी दोनाें की प्रेम कहानी। मालती चाहर माडल व फिल्म अभिनेत्री हैं। मालती वर्ष 2014 में फेमिना मिस इंडिया दिल्ली 2014 में सेकेंड रनरअप रही थीं।

    Hero Image
    Deepak Chahar Wedding: दीपक चाहर अपनी होने वाली पत्नी जया के साथ। दूसरे चित्र में दीपक की बहन मालती।

    आगरा, जागरण संवाददाता। भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर, दिल्ली के बारहखंबा निवासी अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ बुधवार को शादी के अटूट बंधन में बंध जाएंगे। दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत एक वर्ष पूर्व हुई थी। दीपक की बहन मालती चाहर ने दीपक व जया की मुलाकात कराई थी। इसके बाद जया आगरा आई थीं। जया की सादगी दीपक के परिवार को भा गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपक चाहर ने पिछले वर्ष सात अक्टूबर को शारजाह में आइपीएल मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज कर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। इससे पांच माह पूर्व ही दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हो चुकी थी। दीपक की बहन मालती चाहर ने जया की दीपक से मुलाकात कराई थी। जया और मालती की कामन फ्रेंड ने दोनों की मुलाकात कराई थी। इसके बाद मालती ने जया को दीपक से मिलवाया था। पिछले वर्ष अगस्त में जया आगरा आई थीं। उनकी मां भी उनके साथ थीं। दीपक कोरोना वैक्सीन लगवाने जिला अस्पताल गए थे। तब जया भी उनके साथ थीं। दीपक के परिवार को जया की सादगी भा गई थी और उन्होंने दोनों के रिश्ते को स्वीकार कर लिया था।

    अभिनेत्री व माडल हैं मालती चाहर

    दीपक की बड़ी बहन मालती चाहर माडल व फिल्म अभिनेत्री हैं। वर्ष 2018 में वह आइपीएल की मिस्ट्री गर्ल के रूप में चर्चित हुई थीं। उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को चीयर करते हुए देखा गया था। मालती वर्ष 2014 में फेमिना मिस इंडिया दिल्ली, 2014 में सेकेंड रनरअप रही थीं। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ उन्होंने फिल्म जीनियस में काम किया है। इसमें रा एजेंट की भूमिका उन्होंने निभाई थी। तमिल फिल्म के अलावा टीवी शो व कामर्शियल एड भी वह कर चुकी हैं।

    एमबीए हैं जया

    जया दिल्ली के बारहखंबा निवासी हैं। बचपन में ही उनके पिता का देहांत हो गया था। जिसके बाद उनकी मां ने विज्ञापन एजेंसी के काम को संभालते हुए दोनों बच्चों को पाला। जया ने दिल्ली के मार्डन आर्ट स्कूल से ह्यूमेनिटी में 12वीं और मुंबई के एक कालेज से मार्केटिंग में काम किया है। दिल्ली में एक टेलीकाम कंपनी में डिजिटल कंटेंट हैड के पद पर उन्होंने काम किया है। जया के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज अभिनेता हैं और टीवी शो बिग बास व स्पिलिट्सविला में आ चुके हैं।