Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Life Style: डेनिम ने बदला रूप, लौट आया बूट कट जींस का फैशन

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2020 03:34 PM (IST)

    Life Style बूट कट जींस को कहते हैं बैलबाटम भी। 90 के दशक में था इस जींस का फैशन। अब तक स्किनी फिट पैरालल बायफ्रेंड जींस लो वेस्ट जींस ही बाजार से लेकर वार्डरोब तक में दिख रहीं थी पर अब बूट कट जींस लौट आई है।

    Hero Image
    बूट कट जींस को कहते हैं बैलबाटम भी।

    आगरा, जागरण संवाददाता। फैशन की बात हो और डेनिम का नाम न आए, एेसा तो हो ही नहीं सकता। हर रूप में डेनिम अपनी अलग पहचान बना ही लेती है फिर वो चाहे जैकेट हो या जींस। डेनिम ने एक बार फिर से अपना रूप बदल लिया है और 90 के दशक वाली बूट कट जींस का फैशन लौट आया है। बूट कट जींस को बैलबाटम भी कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक स्किनी फिट, पैरालल, बायफ्रेंड जींस, लो वेस्ट जींस ही बाजार से लेकर वार्डरोब तक में दिख रहीं थी, पर अब बूट कट जींस लौट आई है। बालीवुड एक्ट्रेस से लेकर आगरा में कालेज जाने तक जाने वाली लड़कियां इस जींस को अपने वार्डरोब में शामिल कर चुकी हैं।यह जींस कैजुअल के साथ फार्मल, दोनों ही लुक में अच्छी लगती हैं। राजामंडी, सदर, कमलानगर, संजय प्लेस की दुकानों और शोरूम पर यह जींस मिल रही हैं। ब्रांडेड जींस की कीमत जहां 1500 रुपये से शुरू होती है, तो वहीं लोकल ब्रांड की जींस की कीमत 500 रुपये से शुरू हो जाती है।

    संजय प्लेस से अपने लिए बूट कट जींस खरीद रही प्रकृति ने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी के लिए यह जींस खरीद रही हैं। इसी तरह रोमिला भी अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट लुक के लिए यह जींस हाई नेक स्वेटर के साथ पहनेंगी।राजामंडी बाजार में जींस विक्रेता बाबी ने बताया कि इस समय दिन भर में चार से पांच युवतियां बूट कट जींस की मांग के साथ पहुंच रही हैं। 90 के दशक के इस फैशन के शगल को खूब पसंद किया जा रहा है।