Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COVID-19: फिरोजाबाद के कोरोना संदिग्ध की एसएन मेडिकल कॉलेज में मौत, स्वास्थ्य विभाग ने खंगाली हिस्ट्री

    Updated: Wed, 28 May 2025 10:22 AM (IST)

    एसएन मेडिकल कॉलेज में फिरोजाबाद के कोरोना संदिग्ध मरीज की मृत्यु हो गई। वह कूल्हे के इलाज के लिए भर्ती थे। जांच में कोरोना की पुष्टि होने पर उन्हें रेफर किया गया था। सांस लेने में दिक्कत थी। इसके अलावा नोएडा से लौटे आगरा के एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। युवक के परिवार को भी आइसोलेट कर दिया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए फिरोजाबाद के कोरोना संदिग्ध 78 वर्षीय मरीज की मंगलवार को मृत्यु हो गई। मरीज को कूल्हे के उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। निजी लैब की जांच रिपोर्ट में सोमवार को कोविड की पुष्टि होने के बाद सोमवार रात मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। मरीज को सांस लेने में दिक्कत के साथ स्वास्थ्य संबंधित कई समस्याएं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजाबाद के 77 वर्ष के मरीज को कूल्हे की सर्जरी के लिए सिकंदरा क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीज को आठ-10 दिन से सांस लेने में दिक्कत थी। बुखार और गले में खराश सहित अन्य समस्या होने पर निजी लैब से कोरोना की जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद मरीज को अस्पताल में आइसोलेट किया गया था। रात 11:30 बजे निजी अस्पताल से मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

    मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। मंगलवार सुबह आरटीपीसीआर लेकर नमूनों की जांच कराई जानी थी। इससे पहले ही सुबह करीब छह बजे मरीज ने दम तोड़ दिया।

    एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि कोरोना संदिग्ध मरीज को मल्टीपल प्रोब्लम थीं। मंगलवार सुबह जांच को नमूने लिए जाने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई।

    मरीज की हिस्ट्री खंगाली

    स्वास्थ्य विभाग ने मरीज की हिस्ट्री खंगाली है। सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त मरीज के परिवार में पांच सदस्य 69 वर्षीय पत्नी, 40 वर्षीय बेटा, 39 वर्षीय पुत्रवधु और दो बच्चे हैं। उधर, मरीज के संपर्क में आए लोगों को मास्क पहनने व अन्य लोगों के संपर्क में नहीं आने को कहा गया है।

    आगरा का युवक काेरोना संक्रमित, घर में आइसोलेट

    नोएडा में कार्यरत आगरा के 34 वर्षीय युवक को निजी लैब में कराई गई जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह जिले का पहला केस है। युवक 25 मई को आगरा आया था। उसके परिवार में पांच सदस्य हैं। सभी को घर में आइसोलेट किया गया है। नोएडा में यूएस एड हेल्थ सर्विस कंपनी में काम करने वाला आगरा का युवक 23 मई को गाजियाबाद गया था। वहां से लखनऊ और अयोध्या होते हुए वह 25 मई को आगरा आया था। बुखार आने पर निजी लैब में उसने जांच कराई थी, जिसमें उसे कोविड के संक्रमण की पुष्टि हुई।

    जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। युवक को अधिक समस्या नहीं होने पर उसे घर में ही आइसोलेट किया गया है। उसके परिवार में कुल पांच लोग हैं, जिनमें बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और बच्चा है। सभी को घर में आइसोलेट कराया गया है। सभी पूर्व में वैक्सीन लगवा चुके हैं।