Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर सीकरी मंडी समिति में बनेगा स्ट्रांग रूम, यहीं मतगणना

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jan 2022 06:05 AM (IST)

    10 फरवरी को चुनाव और 10 मार्च को होगी मतगणना अभी तक आगरा की मंडी समिति परिसर में ही होती थी मतगणना

    Hero Image
    फतेहपुर सीकरी मंडी समिति में बनेगा स्ट्रांग रूम, यहीं मतगणना

    जागरण टीम, आगरा। प्रथम चरण का चुनाव संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां नौ फरवरी का फतेहपुर सीकरी की मंडी समिति से रवाना होंगी। परिसर में ही स्ट्रांग रूम तैयार किया जा रहा है। जहां ईवीएन को सुरक्षित रखा जाएगा। 10 मार्च को यहीं मतगणना होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। अभी तक आगरा मंडी समिति परिसर में ही मतगणना होती रही है। इस बार कोरोना गाइड लाइन के चलते फतेहपुर सीकरी में ही मतगणना का निर्णय लिया गया है। मंडी समिति परिसर में पंजीकृत गल्ला व्यवसायियों की सभी दुकानें खाली करा ली गई हैं। उनकी मरम्मत कराई गई है। निर्भीक होकर करें मतदान, शरारतियों से सावधान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण टीम, आगरा। विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन गड़बड़ी न हो। मतदाता निर्भीकता से मतदान करें और शरारतियों से सावधान रहे। इसी संदेश के साथ बुधवार को सीओ बाह रविंद्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर बाह मनोज कुमार ने पुलिसकर्मियों व अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। बाह से शुरू हुआ फ्लैग मार्च जरार, बृसंगपुरा, फरेरा, क्वारी, प्रतापपुरा, चमरौआ आदि गांवों में गया। सीओ ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष हो, इसके लिए सभी जिम्मेदार नागरिक सहयोग करें। जिन लोगों ने अब तक शस्त्र जमा नहीं कराए हैं, वे शीघ्र जमा कराएं। किसी भी राजनीतिक दल के प्रलोभन या लालच में न आएं। खंदौली में देसी शराब समेत दो गिरफ्तार

    जागरण टीम, आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज के नीचे पुलिस ने शराब समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विपिन गौतम के मुताबिक पकड़े गए आरोपितों में नेत्रपाल और प्रेमपाल निवासी सराय दायरूपा, खंदौली हैं। उनके कब्जे से देसी शराब के 74 पाउच शराब फाइटर ब्रांड बरामद हुई। पिनाहट में वारंटी समेत दो गिरफ्तार

    जागरण टीम, आगरा। कोर्ट में हाजिर न होने वाले वारंटी को पिनाहट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित नरेश निवासी झोरियन है। उसे विप्रावली नहर की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। उससे तमंचा भी बरामद हुआ। वहीं नहर की पुलिया से दो किलोग्राम 700 ग्राम गांजा ले जा रहे किशन सिंह निवासी विप्रावली को गिरफ्तार किया गया। वह गांजा बिक्री करने जा रहा था।