Coronavirus In Agra: फिर बढ़े केस, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में सात मरीज सहित कोरोना के 13 नए केस
Coronavirus in agra today case कोरोना संक्रमित आठ मरीज हुए ठीक। कोरोना के सक्रिय केस 37। जून में पिछले कुछ दिनों से कोविड के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग लगातार मरीजों पर नजर बनाए हुए हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय के सात मरीज सहित कोरोना के शनिवार को 13 नए केस मिले हैं। कोरोना के सक्रिय केस 37 हो गए हैं।
देहात में भी मिले कोरोना के मरीज
सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीजों की कोरोना की जांच कराई जाती है। इसमें सात मरीजों की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इससे पहले दो कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
देहात में दो कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं, कमला नगर, बिल्लोचपुरा और सिकंदरा में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। एक मरीज नोएडा और एक अलीगढ़ का है। 18 से 45 वर्ष के नौ मरीज हैं। 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 1606 सैंपल लिए गए। कोरोना संक्रमित आठ मरीज ठीक हुए हैं।
एसएन के कोविड हास्पिटल में माकड्रिल, परखे इंतजाम
कोरोना के केस बढ़ने पर एसएन मेडिकल कालेज के कोविड हास्पिटल में माकड्रिल की गई। यहां बेड, वेंटीलेटर की सुविधा के साथ ही दवाओं की उपलब्धता की जांच की गई। इसके साथ ही महानिदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा कार्यालय से आई टीम ने माइक्रोबायालाजी लैब का भी निरीक्षण किया। टीम ने कोरोना की जांच और सैंपल लेने का तरीका भी देखा।
130 संविदा कर्मचारी इमरजेंसी और वार्ड में तैनात
एसएन के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इंतजाम पूरे हैं, मरीज भर्ती होने पर कोविड हास्पिटल में डाक्टर और कर्मचारी तैनात कर दिए जाएंगे। कोविड हास्पिटल में काम करने वाले 130 संविदा कर्मचारी इमरजेंसी और वार्ड में तैनात हैं।
सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि मौसम बदल रहा है। लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाएं। सर्दी और जुकाम होने पर जांच जरूर कराएं। कोरोना का कोई भी लक्षण दिखने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें और जांच कराएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।