Kidnapping and Murder: सचिन हत्याकांड में पर्दाफाश से संतुष्ट नहीं हैं पिता, हत्यारोपितों के नार्को टेस्ट की मांग
Kidnapping and Murder पिता बोले हत्या के पीछे फिरौती के अलावा कुछ और भी है वजह। हत्याकांड में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस। सचिन चौहान की 21 जून को अगवा करके हत्या कर दी गई थी।

आगरा, जागरण संवाददाता। शीतगृह स्वामी के बेटे इकलौते बेटे की हत्या का पुलिस पर्दाफाश कर चुकी है। मगर, शीतगृह स्वामी अभी इससे संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि फिरौती के अलावा कोई और भी वजह है, जिसके कारण उनके बेटे की हत्या की गई। उन्होंने जेल भेजे गए पांचों आरोपितों के नार्को टेस्ट की मांग की है।
दयालबाग के जयराम बाग निवासी शीतगृह स्वामी सुरेश चौहान के 25 वर्षीय बेटे सचिन चौहान की 21 जून को अगवा करके हत्या कर दी गई थी। 27 जून की रात एसटीएफ और पुलिस टीम ने इस मामले में सुमित आसवानी, हैप्पी खन्ना, रिंकू और मनोज बंसल को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया। एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया था कि आरोपितों ने दो करोड़ की फिरौती वसूलने के लिए सचिन को पार्टी करने के बहाने घर से बुलाया। इसके बाद खासपुरा में बंद पड़े एक पानी के प्लांट में ले जाकर हत्या कर दी और कोरोना पाजिटिव का शव बताकर बल्केश्वर घाट पर उसी रात में अंतिम संस्कार कर दिया था। सुरेश चौहान का कहना है कि एसटीएफ और पुलिस ने उनके बेटे के हत्यारोपितों को तो पकड़ लिया। मगर, अभी पूरा पर्दाफाश नहीं हो सका है। हत्या के पीछे फिरौती के अलावा कोई और वजह भी हो सकती है। इसका खुलना बहुत जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से सभी आरोपितों के नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। इसके लिए वे पुलिस अधिकारियों से मिलकर प्रार्थना पत्र भी देंगे।
दृश्यम फिल्म से लिया शव ठिकाने लगाने का आइडिया
एसटीएफ ने आरोपितों को जेल भेजने से पहले घंटों पूछताछ की। उन्होंने बताया कि दृश्यम फिल्म से शव ठिकाने लगाने का आइडिया लिया था। उनका मानना था कि यदि शव नहीं मिलेगा तो पुलिस उन पर जुर्म साबित नहीं कर सकती। पहले उन्होंने सचिन के शव को यमुना में बहाने की योजना बनाई। मगर, बाद में शव बरामद होने के डर से उन्होंने श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने की योजना बना ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।