Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CNG Price Hike: अब पेट्रोल से ढाई रुपये महंगी हुई सीएनजी, पीएनजी के दाम भी बढ़े, देखें आगरा में आज के रेट

    By Ambuj UpadhyayEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 07:32 AM (IST)

    CNG Price Hike पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले कई महीनों से स्थिर हैं लेकिन ग्रीन गैस के दाम बढ़ रहे हैं। आगरा में नई कीमतों के बाद अब सीएनजी पेट्रोल से और भी महंगी हो गई है। सीएनजी के पंप पर इन दिनों गैस की किल्लत भी हो रही है।

    Hero Image
    CNG PNG Price Hike: आगरा में सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं।

    आगरा, जागरण संवाददाता। कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं। रविवार से सीएनजी 1.96 रुपये महंगी मिल रही है। नए दाम 98.96 रुपये प्रति किलोग्राम दाम हो गए हैं। लगातर हो रही वृद्धि के कारण सीएनजी 96.35 रुपये प्रति लीटर चल रहे पेट्रोल से 2.61 रुपये महंगी हो गई है। वहीं पीएनजी के दामों में 1.93 रुपये की वृद्धि होने से दाम 60.43 रुपये प्रति स्टैैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गए हैं। दामों में इजाफा होने से रसोई का बजट प्रभावित हाे गया है, तो सीएनजी चलित वाहनों के ऊपर भी भार बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ महीने से लगातार बढ़ रहे रेट

    • ग्रीन गैस लिमिटेड सीएनजी, पीएनजी के दामों में निरंतर इजाफा कर रही है। नौ महीने से लगातार दाम बढ़ाए जा रहे हैं।
    • मार्च से दिसंबर के बीच 11 बार सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े हैं
    • सीएनजी के दामों में 18.16 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी के दामों में 15.43 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर का इजाफा हुआ है
    • मार्च 2022 में पीएनजी के दाम 45 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर थे
    • जबकि सीएनजी के दाम 80.80 रुपये प्रति किलोग्राम थे।

    पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे महिलाओं में आक्रोश है। वहीं सीएनजी बढ़ने से आटो चालकों से लेकर टैक्सी चालकों पर भार बढ़ जाता है, तो निजी वाहनों चालकों को भी मुश्किल हो रही है। ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे से बढ़े हुए दाम प्रभावी हो गए।

    सावधान! Whatsapp पर अनजान नंबर से भेजे लिंक को न करें टच, एप डाउनलोड करा खाते से रुपये उड़ा रहे जालसाज

    पीएनजी के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से रसोई का बजट बिगड़ जाता है। दाल से लेकर मेवा, सब्जियों के दामों में पहले से ही महंगाई। इस पर लगाम लगनी चाहिए।अंजू देवी, राहुल विहार।

    सीएनजी के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। ऐसे में कार का संचालन प्रभावित हो गया है। डीजल चलित कार से पर्यावरण संरक्षण के लिए सीएनजी कार ली थी। अब बोझ झेलना पड़ रहा है। योगेश, लायर्स कालोनी। 

    comedy show banner
    comedy show banner