Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: CM Yogi ने किया निश्शुल्क कोचिंग का आनलाइन उदघाटन, जानिए क्या है योजना
Mukhyamantri Abhyudaya Yojana आगरा कालेज और शाहगंज स्थित राजकीय इंटर कालेज (जीआइसी) केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आनलाइन किया। शहर में फिलहाल दो केंद्रों पर संयुक्त पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए) के साथ सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।

आगरा, जागरण संवाददात। शाहगंज स्थित राजकीय इंटर कालेज में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में निश्शुल्क कोचिंग की सोमवार को शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका आनलाइन उद्धघाटन किया। आगरा में स्थित जीआईसी और आगरा कालेज में इसके केंद्र की शुरुआत हुई है। यहां प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी निश्शुल्क कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी अभ्युदय योजना के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को निश्शुल्क कोचिंग की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है। आगरा कालेज और शाहगंज स्थित राजकीय इंटर कालेज (जीआइसी) केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आनलाइन किया। शहर में फिलहाल दो केंद्रों पर संयुक्त पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई), नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए) के साथ सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। शुभारंभ में मंडलायुक्त के साथ पूरी कमेटी मौजूद रही। आगरा कालेज में जहां सिविल सर्विसेज की तैयारी कराई जाएगी, वहीं जीआइसी में नीट, जेईई और एनडीए की तैयारी कराई जाएगी।
हजारों ने किया आवेदन
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि निश्शुल्क कोचिंग के लिए जिले से हजारों विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से आनलाइन टेस्ट से पात्र विद्यार्थियों का चयन किया गया। मुझे प्राप्त सूची के अनुसार जीआइसी केंद्र के लिए नीट के 128, जेईई के 102 और एनडीए-सीडीएस के लिए 37 समेत कुल 267 विद्यार्थी चुने गए हैं।
यह है योजना
योजना के अंतर्गत मंडल स्तर पर प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसमें शिक्षकों के साथ विभिन्न अधिकारी होनहार विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। शुरुआती चरण में आगरा कालेज और जीआइसी में कक्षा लगाई जाएगी। विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने पर सेंट जोंस कालेज, नगर निगम इंटर कालेज, विश्वविद्यालय कैंपस आदि को भी केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है। योजना को स्थानीय स्तर पर लागू करने के लिए मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है, जिसकी मंगलवार को बैठक हुई। इसमें पंजीयन के लिए बुधवार से प्रदेश स्तर से एक लिंक जारी होगी, जिस पर पंजीकरण कराकर निश्शुल्क कोचिंग का लाभ लिया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।