8वीं की छात्रा चुरा रही थी रुपये, जब पिता ने पूछा तो उड़ गए सभी के होश; अश्लील फोटो से ब्लैकमेल कर रहे थे युवक
Agra News एत्माद्दौला क्षेत्र में आठवीं की छात्रा घर से रुपये चोरी कर रही थी। पिता ने जब सख्ती से पूछा तो उसने दो युवकों द्वारा उसके अश्लील फोटो दिखा ब्लैकमेल कर रुपये वसूलने की जानकारी दी। युवक लड़की के घर के चक्कर रोजाना लगाते थे। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: एत्माद्दौला के एक घर में लगातार रुपये चोरी हो रहे थे। पिता ने तीनों बच्चों से सख्ती से पूछा। 14 वर्षीय बेटी ने रुपये चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। जब रुपये चोरी करने की वजह पूछी तो कारण पता चलते ही पिता के होश उड़ गए।
क्षेत्र के दो युवक बेटी के अश्लील फोटो और ऑडियो प्रसारित करने की धमकी देकर उससे रुपये ऐंठ रहे थे। पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित पिता ने बताया कि आठ माह में घर से ढाई लाख रुपये चोरी हो चुके थे। 14 वर्षीय बेटी आठवीं में पढ़ती है। उसके व्यवहार में काफी परिवर्तन भी दिख रहा था। जब तीनों बच्चों से रुपयों के बारे में सख्ती से पूछा तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली।
लड़की ने बताया, कि सती नगर के हर्ष ठाकुर और गुलाब नगर के सन्नी जाट के पास उसकी आपत्तिजनक फोटो और ऑडियो रिकॉर्डिंग है। इसको प्रसारित करने की धमकी देकर वो उसे ब्लैकमेल करते हैं। इसके बाद पिता ने पुलिस से शिकायत की। प्रारंभिक जांच में मामला सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया।
इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
क्षेत्र के रंगबाज हैं युवक
आरोपित रोजाना काटते हैं घर के चक्कर
छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपित रोजाना 10 से 15 युवकों के साथ घर के चक्कर लगाते हैं। बात न मानने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं। उनके डर से वो चोरी कर उनकी मांग पूरी कर रही थी।
ये भी पढ़ेंः निकाह में आतिशबाजी को लेकर भिड़ गईं दो बरातें, चलने लगे ईंट-पत्थर; दुल्हन के पिता ने लौटाया दूल्हा
ये भी पढ़ेंः प्रेमी ने दिया धोखा... लिखकर बीए की छात्रा ने जहर खाकर खत्म की जिंदगी, सुसाइड नोट में लिखीं 'दिल की बातें'
सहेली के जरिए जाल में फंसाया
पीड़िता ने बताया कि उसकी एक सहेली से आरोपितों की दोस्ती थी। उसके जरिए ही उसकी आरोपितों से मुलाकात थी। आरोपित सहेली को भी परेशान कर रहे हैं। उनके ऊपर पूर्व में आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।
महिला ने लगाए सामूहिक दुष्कर्म के आरोप
ट्रांस यमुना के टेढ़ी बगिया क्षेत्र की महिला ने दूसरे धर्म के चार युवकों पर पति के सामने बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार अगले दिन आरोपित सलीम शाह, अरमान, आमीन और शानू दोबारा घर में घुस आए और पूरे परिवार के साथ मारपीट की। मारपीट के वीडियो भी प्रसारित हुए हैं। महिला की शिकायत पर ट्रांस यमुना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।