वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में भिड़े सेवायत, जमकर हुई मारपीट, श्रद्धालुओं में भगदड़
सेवाधिकारी का विरोध करना भारी पड़ा सेवायत युवक को। सेवाधिकारी पर लगे हैं आरोप पट खुलने से पहले ही रुपये लेकर यजमानों को कराते हैं दर्शन। मंदिर प्रांगण में जमकर हुई मारपीट को देखकर श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया और श्रद्धालु जल्दी दर्शन कर मंदिर से बाहर भागने लगे।

आगरा, जागरण टीम। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सेवायतों के बीच सोमवार की सुबह जमकर मारपीट हुई। सेवाधिकारी द्वारा लगातार अपने यजमानों से दान लेकर पट खुलने से पहले दर्शन करवाने का विरोध कर रहे सेवायत परिवार के युवक के साथ सेवाधिकारी परिवार ने एकराय होकर हमला बोल दिया। मंदिर प्रांगण में जमकर युवक के साथ हुई मारपीट देख श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया और श्रद्धालु जल्दी दर्शन कर मंदिर से बाहर भागने लगे। आरोप है सेवाधिकारी ने हठधर्मिता दिखाते हुए काफी देर तक आराध्य के दर्शन भी बंद रखे।
मारपीट में चोटिल सेवायत मोहित। फोटो - दैनिक जागरण
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में बीते साल क्रिसमस के दिन जब मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ दर्शन का इंतजार कर रही थी। तब सेवाधिकारी ने मनमानी करते हुए जगमोहन में अपने यजमानों को बुलाकर गर्भगृह की देहरी से चिक उठाकर आराध्य के दर्शन करवा दिए। जिसका कुछ भक्तों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सेवाधिकारी के इस कृत्य का भारी विरोध भी हुआ। लेकिन, मंदिर प्रबंधन ने सेवाधिकारी को केवल एक नोटिस थमाकर मामले को आया गया कर दिया। लेकिन सेवाधिकारी अपनी मनमानी से बाज नही आया।
नववर्ष पर प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है।कोरोना का खतरा और वैष्णों देवी हादसे के बावजूद व्यवस्था जस की तस है।आज वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में सेवायतों के बीच मारपीट होने से अफरातफरी मच गई।@JagranNews #NewYear2022
पढ़ें पूरी खबर-https://t.co/WQAPgjD1RH pic.twitter.com/kHEyTben2I
— Amit Singh (@Join_AmitSingh) January 3, 2022
मंदिर सेवायतों का आरोप है कि सेवाधिकारी लगातार अपने यजमानों से मोटी रकम लेकर गर्भगृह की देहरी से आराध्य के दर्शन करवा रहा है। इसी विरोध के चलते सोमवार की सुबह सेवायत परिवार का युवक मोहित गोस्वामी नियमित रूप से दर्शन करने पहुंचा तो सेवाधिकारी ने उसे जगमोहन से बाहर निकलने के आदेश दे दिए। जबकि मोहित के अनुसार सेवाधिकारी ले यजमान जगमोहन में मौजूद थे। बस मोहित को ये विरोध भारी पड़ गया और सेवाधिकारी परिवार ने एकसाथ मोहित पर हमला बोल दिया। जिसमें मोहित घायल हो गया। घटना की सूचना पर मोहित के स्वजन मंदिर पहुंचे और उसे कोतवाली ले पहुंचे। पीड़ित ने आरोपित सेवाधिकारी परिवार के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।