Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जगह तलाश रहे हैं ताे ताजमहल का शहर भी हो सकता है ऑप्शन, फिल्मी सितारों ने चुनी ये जगह

    डेस्टिनेशन वेडिंग का बड़ा केंद्र बन रहा है आगरा। पांच महीने में शहर में तीन सेलेब्रिटी समेत कई बड़ी शादियां हुईं। होटलों में शादी के बड़े साये के दिनों का रखा जा रहा है रिकार्ड। अच्छे होटल प्राचीन मंदिर और मुहब्बत की इमारत होने की वजह से पसंदीदा।

    By Prateek GuptaEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 07:59 AM (IST)
    Hero Image
    आगरा के होटल जेपी पैलेस में शादी करने पहुंचे पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह। फाइल फोटो

    आगरा, निर्लोष कुमार। दुनियाभर में ताजमहल के लिए प्रसिद्ध ताजनगरी अब डेस्टिनेशन वेडिंग के बड़े हब के रूप में उभर रही है। पांच माह में यहां तीन सेलेब्रिटी समेत कई बड़ी शादियां हुई हैं। आलम यह है कि कोरोना काल से पूर्व जो होटल शादियों की बुकिंग नहीं किया करते थे, उन्होंने भी अब बुकिंग शुरू कर दी हैं। होटलों में शादी के बड़े साये के दिनों का रिकार्ड रखा जाने लगा है। होटल संचालक, टूर आपरेटरों को दिए जाने वाले रेटों के साये के दिनों में मान्य नहीं होने की बात करने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म निर्माता व निर्देशक लव रंजन ने अपनी गर्लफ्रेंड अलीशा वैद के साथ फरवरी में होटल अमर विलास में शादी की थी। उनकी शादी में बालीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे, जिनमें रणबीर कपूर, राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, संगीतकार प्रीतम समेत कई सितारे शामिल हुए थे। जून के पहले सप्ताह में भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ होटल जेपी पैलेस में शादी की।

    आगरा में शादी रचाते क्रिकेटर दीपक चाहर और जया भारद्ववाज। 

    दीपक के परिवार ने कहीं और शादी करने के बजाय अपने शहर को प्राथमिकता दी। पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने बीते दिनों होटल जेपी पैलेस में शादी की। पायल ने आगरा को शादी के लिए चुने जाने की वजह होटल द्वारा दी गई अच्छी डील को बताया था। यह तो सेलेब्रिटी की शादियां रहीं, हाल ही में प्रदेश के एक उच्च पदस्थ अधिकारी के परिवार की शादी यहां हुई। इसी तरह यहां बड़ी शादियां हो रही हैं और डेस्टिनेशन वेडिंग को पसंद करने वाले यहां का रुख कर रहे हैं।

    कोरोना काल में शादियों के भरोसे चले होटल

    कोरोना काल में वर्ष 2020, 2021 व 2022 में विदेशी पर्यटक बहुत कम आए। भारतीय पर्यटक रात्रि प्रवास बहुत कम करते हैं। कोरोना काल में शहर के होटल शादियों के सहारे ही चले। यहां तक कि शहर के जो सितारा होटल शादियों की बुकिंग नहीं किया करते थे, उन्होंने भी शादियों की बुकिंग शुरू कर दीं। इनमें करोड़ों रुपये की बिलिंग हुई।

    मेट्रो शहरों की अपेक्षा सस्ते हैं होटल

    आगरा के वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभरने की कई वजह हैं। आगरा में ब्रांडेड होटलों के साथ ही उनमें उपलब्ध कमरों की संख्या काफी बढ़ी है। मेट्राे शहरों की अपेक्षाकृत यहां होटलों के कमरों का किराया काफी कम है। राजस्थान के प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन में शुमार जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और जैसलमेर की अपेक्षा यहां कमरों का किराया आधे से भी कम है।

    होटलों ने अपनाई बाय आउट पालिसी

    डेस्टिनेशन वेडिंग में लोगों की बढ़ती रुचि को देखते हुए होटल भी अब पालिसी बना रहे हैं। वह होटल को बाय आउट करते हैं। इसमें शादी के लिए बुकिंग कराने वाले को होटल के सभी कमरों की बुकिंग करानी होती है। डेस्टिनेशन वेडिंग को प्रसिद्ध अन्य शहरों की अपेक्षा आगरा में बाय आउट सस्ता है।

    बढ़ रही हैं सुविधाएं

    फतेहाबाद रोड पर पहले गिने-चुने बैंक्वेट हाल ही हुआ करते थे। अब मुगल की पुलिया से लेकर इनर रिंग रोड तक चार दर्जन से अधिक बैंक्वेट हाल बन चुके हैं। सुविधायुक्त बैंक्वेट हाल बनने से लोगों की मुश्किलें दूर हुई हैं। दाम मुनासिब होने व गुणवत्ता बढ़ने से बाहर से लोग यहां डेस्टिनेशन वेडिंग को आ रहे हैं।

    तीन दशक से अधिक समय तक हमने शादियों का काम नहीं किया। अब हमने शादी का विभाग भी शुरू किया है। शहर के सितारा होटल में तीन शादियां हमने की। एक शादी में तो जाम नगर से पांच चार्टर प्लेन आए थे। चार दिन तक शादी की रस्में चली थीं। शहर डेस्टिनेशन वेडिंग का बड़ा हब बन रहा है।

    -सुनील गुप्ता, ट्रैवल ब्यूरो

    शहर में बड़ी संख्या में और काफी अच्छी तरह से डेस्टिनेशन वेडिंग हो रही हैं। आगरा वेडिंग डेस्टिनेशन की नंबर वन लोकेशन होने की ओर अग्रसर है। कुछ सेलेब्रिटी वेडिंग हुई हैं, जिसके बाद शहर के होटलों का काफी प्रचार हुआ है। दिल्ली व राजस्थान की अपेक्षा यहां कम खर्चे मे डेस्टिनेशन वेडिंग संभव हैं।

    -हरी सुकुमार, वाइस प्रेसीडेंट (आपरेशंस) होटल जेपी पैलेस

    आगरा डेस्टिनेशन वेडिंग के बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है। वेडिंग डेस्टिनेशन के केंद्रों में जयपुर के बाद इन दिनों आगरा चल रहा है। इसकी मुख्य वजह यहां होटलों का सस्ता होना और एक ही जगह पर सभी चीजें उपलब्ध हैं। फतेहाबाद रोड पर आपको होटल, बैंक्वेट हाल, शापिंग सेंटर सभी उपलब्ध हैं।

    -मनोज शर्मा, रोमन इवेंट्स