Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आल सोल्स डे पर घर में रहकर की प्रार्थना

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 Nov 2020 10:04 PM (IST)

    ईसाई कब्रिस्तानों में नहीं हुईं संयुक्त प्रार्थना सभाएं व उपदेश। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आल सोल्स डे पर घर में रहकर की प्रार्थना

    आगरा, जागरण संवाददाता । मसीहीजनों ने सोमवार को आल सोल्स डे मनाया। वह इस दिन स्वजनों व प्रियजनों की कब्रों पर जाकर फल चढ़ाते हैं। मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति को प्रार्थना करते हैं। कोरोना काल के चलते कब्रिस्तानों में संयुक्त प्रार्थना सभा व उपदेश के कार्यक्रम नहीं हुए। मसीहीजनों ने घर में रहकर प्रार्थना की और श्रद्धांजलि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा संयुक्त कब्रिस्तान समिति के अध्यक्ष फादर मून लाजरस ने बताया कि नगर के चारों प्रमुख ईसाई कब्रिस्तानों गोरों का कब्रिस्तान, तोता का ताल, रोमन कैथोलिक सिमिट्री और मरियम टाम्ब के निकट में पुरोहितों ने प्रार्थना की। फादर स्टीफन, फादर ग्रेगरी, फादर शाजुन, फादर अरुल, फादर इग्नेशियस मिरांडा और फादर एंड्रयू कोरिया ने पवित्र जल छिड़ककर कब्रों को आशीष दी। लारेंस मसीह, दीपू कुमार व डेनिस सिल्वेरा मौजूद रहे।