आल सोल्स डे पर घर में रहकर की प्रार्थना
ईसाई कब्रिस्तानों में नहीं हुईं संयुक्त प्रार्थना सभाएं व उपदेश। ...और पढ़ें

आगरा, जागरण संवाददाता । मसीहीजनों ने सोमवार को आल सोल्स डे मनाया। वह इस दिन स्वजनों व प्रियजनों की कब्रों पर जाकर फल चढ़ाते हैं। मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति को प्रार्थना करते हैं। कोरोना काल के चलते कब्रिस्तानों में संयुक्त प्रार्थना सभा व उपदेश के कार्यक्रम नहीं हुए। मसीहीजनों ने घर में रहकर प्रार्थना की और श्रद्धांजलि दी।
आगरा संयुक्त कब्रिस्तान समिति के अध्यक्ष फादर मून लाजरस ने बताया कि नगर के चारों प्रमुख ईसाई कब्रिस्तानों गोरों का कब्रिस्तान, तोता का ताल, रोमन कैथोलिक सिमिट्री और मरियम टाम्ब के निकट में पुरोहितों ने प्रार्थना की। फादर स्टीफन, फादर ग्रेगरी, फादर शाजुन, फादर अरुल, फादर इग्नेशियस मिरांडा और फादर एंड्रयू कोरिया ने पवित्र जल छिड़ककर कब्रों को आशीष दी। लारेंस मसीह, दीपू कुमार व डेनिस सिल्वेरा मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।