Chowpatty in Agra: आगरा में दिखेगा जयपुर के मसाला चौक सा नजारा, स्वाद और सुविधा दोनों का लगेगा तड़का
Chowpatty in Agra ताजनगरी फेज दो में विकसित की जा रही है चौपाटी। एडीए पांच करोड़ रुपये कर रहा है खर्च। चौपाटी में तीन सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था हो ...और पढ़ें

आगरा, जागरण संवाददाता। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडीए हर कदम उठा रहा है। ताजनगरी फेज-दो में चौपाटी विकसित की जा रही है। यह जयपुर, राजस्थान के मसाला चौक की तरह विकसित हो रही है। चौपाटी में एक ही छत के नीचे सभी तरीके के व्यंजन मिलेंगे। लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए ई-बस सेवा भी जल्द शुरू होगी। चौपाटी के निर्माण में पांच करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इसका कार्य तेजी से चल रहा है। यह पहला मौका होगा जब एडीए द्वारा चौपाटी को विकसित किया जा रहा है।
यह होगा फायदा
ताजमहल से तीन से पांच किमी की दूरी पर जोनल पार्क है। एडीए ने जोनल पार्क को विकसित किया है। जोनल पार्क के पास चौपाटी का निर्माण हो रहा है। पार्क में बच्चों के लिए झूले सहित अन्य इंतजाम हैं।
यह होंगे व्यंजन
चौपाटी में तीन सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। एक लाइन में चाट-पकौड़ी, गोलगप्पे, मोमोज, समोसा, डोसा, चाऊमीन, बर्गर सहित अन्य फास्ट फूड व व्यंजन होंगे।
शासन को भेजा जा चुका है प्रस्ताव
छह माह पूर्व तत्कालीन एडीए उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया ने चौपाटी के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन से अनुमति मिलने के बाद काम शुरू हुआ है।
कई और जगहों पर चौपाटी के निर्माण पर जोर
ताजनगरी के अलावा शहर के कई और क्षेत्रों में चौपाटी के निर्माण पर ध्यान दिया जा रहा है। इसे लेकर तीन सप्ताह पूर्व तत्कालीन एडीए उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में बैठक भी हो चुकी है। इसमें तय हुआ था कि संजय प्लेस, जयपुर हाउस सहित अन्य क्षेत्रों में चौपाटी को विकसित किया जाए। हालांकि यह कार्य इतना आसान नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।