भुट्टा थूकने पर हुए झगड़े में बच्चे की मौत, 12 वर्षीय आरोपित ने 10 वर्ष के बालक के प्राइवेट पार्ट में मारी लात
Agra News फतेहाबाद में भुट्टा थूकने पर दो बच्चों में झगड़ा हो गया जिसमें 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। 12 साल के आरोपी ने बच्चे के गुप्तांग पर लात मारी थी जिसके कारण वह बेहोश हो गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संसू, जागरण -फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के कुतकपुर गाेला गांव में शुक्रवार को भुट्टा खाकर थूकने पर बच्चों के बीच हुए झगड़े में 10 वर्ष के बालक की मृत्यु हो गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान 12 वर्ष के आरोपित ने बालक के पैरों के बीच प्राइवेट पार्ट में लात मार दी। जिससे बालक बेहोश हो गया, परिवार के लोग चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे तो उसे मृ़त घोषित कर दिया।
स्वजन बच्चे के शव को लेकर घर आ गए। पुुलिस ने उन्हें समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बालक के स्वजन ने फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी है।
घटना शुक्रवार दोपहर 4ङ30 बजे की है। कुतकपुर गोला के रहने वाले सुरेश चंद का 10 वर्षीय पुत्र अजय और 12 वर्षीय बालक गांव में भानू प्रताप सिंह त्यागी की परचून की दुकान पर भुट्टे से दाना निकालकर खा रहे थे। इसी दौरान अजय ने मक्के के दाने को खाने के बाद थूक दिया। पास में ही कई भुट्टे रखे थे। जिस पर 12 वर्षीय बालक और अजय में कहासुनी हो गई।
फतेहाबाद के कुतकपुर गोला की घटना, भुट्टा खाकर थूकने पर हुआ झगड़ा
दोनों बालकों में झगड़ा होने लगा।मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मारपीट के दौरान बालक ने अजय के पैरों के बीच प्राइवेट पार्ट में लात मार दी।जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। लोगों की सूचना पर पहुंचे स्वजन अजय को निजी अस्पताल लेकर गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार के लोग शव को घर ले आए। अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। उसने परिवार के लोगों को समझाकर शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार किया।
डीसीपी पूर्वी जोन सैयद अली अब्बास ने बताया कि बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। स्वजन ने किसी के विरुद्ध कोई तहरीर नहीं दी है।
मां दिव्यांग, पिता की हो चुकी है मृत्यु
अजय की मां अनीता पैरों से दिव्यांग हैं। जबकि पिता सुरेश चंद की कैंसर के चलते आठ वर्ष पहले म़ृत्यु हो चुकी है। बड़ा भाई अतुल अपने मामा के पास गढ़ी मोहनलाल में रहता है। बेटे की मृत्यु की जानकारी होने पर मां अनीता का रोकर बुरा हाल था। मां अनीता ने बताया कि बेटा कुछ दुकान तक चिप्स लेने की कहकर गया था।
सदमे में 12 वर्षीय बालक
झगड़े में बालक के जान गंवाने से आरोपित 12 वर्षीय बालक उसका परिवार सदमे मे है। बस्ती वालों ने बताया कि दोनों के बीच कोई इससे पहले कोई झगड़ा नहीं हुआ था। अजय की मृत्यु का पता चलने पर बालक सदमे में आ गया। उसकी हालत देख अजय के स्वजन ने पुलिस में कोई कार्रवाई नहीं की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।