Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर बुखार के साथ है शरीर में बहुत दर्द तो हल्‍केपन में न लें, कराएं जांच Agra News

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 31 Oct 2019 08:38 AM (IST)

    तीन नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि आ चुके हैं 40 केस। शरीर में दर्द के साथ आ रहा बुखार और हो रही खुजली।

    अगर बुखार के साथ है शरीर में बहुत दर्द तो हल्‍केपन में न लें, कराएं जांच Agra News

    आगरा, जागरण संवाददाता। अगर बुखार के साथ शरीर में असहनीय दर्द है तो इसे हल्‍केपन में न लेें। इस समय शरीर तोड़ बुखार (चिकनगुनिया) फैलने लगा है। भाई-बहन में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है। वहीं, तीन नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीज एजिप्टी से डेंगू और चिकनगुनिया फैलता है, चिकनगुनिया और डेंगू के केस बढऩे लगे हैं। गढ़ी नौहवार, ग्वालियर रोड निवासी फार्मेसिस्ट निखलेश (22) और उनकी बहन वसुंधरा (18) की बुखार के साथ शरीर में तेज दर्द होने पर एसएन की माइक्रोबायोलॉजी लैब में जांच कराई गई। इन दोनों में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है, इन दोनों के जोड़ों में दर्द होने के साथ शरीर पर दाने निकल आए हैं। वहीं, खुशी राम (65) निवासी धहतोरा, गंगा देवी (75) निवासी कालिंदी विहार और गोपाल कुमार (25) निवासी सिकंदरा में डेंगू की पुष्टि हुई है। इन्हें कई दिन से बुखार के साथ आंखों के आसपास तेज दर्द हो रहा था।

    चिकनगुनिया के चार केस

    इस साल जनवरी से अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग ने 40 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है, चिकनगुनिया के चार केस आ चुके हैं।

    ये हैं लक्षण

    मलेरिया - अधिकांश केस में ठंड लगकर एक दिन छोड़कर बुखार आना, दिन में दो बार भी बुखार आ सकता है। कुछ केस में ठंड लगे बिना भी बुखार आ सकता है। भूख न लगना, पेट दर्द होना।

    डेंगू - आंख और सिर में दर्द के साथ तेज बुखार, शरीर में टूटन और चकत्ते पडऩा।

    चिकनगुनिया - शरीर में तेज दर्द होना, खुजली होना और कुछ अंतराल के बाद बुखार आना

    वायरल - शरीर में तेज दर्द, बुखार, सर्दी जुकाम और खांसी।

    ये लक्षण हैं तो करना पड़ रहा भर्ती

    - चक्कर आना, बेहोशी

    - सांस लेने में तकलीफ, बेचैनी

    - नाक, मुंह सहित शरीर के किसी अंग से ब्लीडिंग होना

    इन दवाओं का न करें इस्तेमाल

    - एस्प्रिन, ब्रूफ्रेन, डायक्लोफिनेक का इस्तेमाल न करें।

    डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की जांच और इलाज की व्यवस्था एसएन और जिला अस्पताल में की गई है, चिकनगुनिया के चार केस आए हैं। जिन क्षेत्रों में मरीज मिल रहे हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगा रही है।

    डॉ. मुकेश वत्स, सीएमओ