मुर्गी 'हलाल' करने में कारोबारियों को लग रहा 'झटका' -फोटो
चार दिन में चिकिन के 30 फीसद और अंडा के 40 फीसद दाम गिरे आगरा में खपत हो गई आधी कारोबारी परेशान

आगरा, जागरण संवाददाता। बर्ड फ्लू के डर से मुर्गी 'हलाल' करने वाले कारोबारियों को बड़ा 'झटका' लग रहा है। अंडा का कारोबार भी धड़ाम से नीचे गिरा है। पिछले चार दिन में चिकिन के थोक भाव में 30 और अंडा के थोक भाव में 40 फीसद की गिरावट आई है।
आगरा में चिकिन और अंडा की खपत बड़ी तादाद होती है। राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, केरल और हिमाचल प्रदेश में तेजी से फैलते बर्ड फ्लू ने दोनों की खपत कम कर दी है। शाहगंज निवासी चिकिन के थोक विक्रेता मुंशी कुरैशी के अनुसार चार जनवरी को 100 से 98 रुपये प्रति किलोग्राम चिकिन का भाव था, जो अब घटकर 75 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। सुल्तानपुरा निवासी थोक विक्रेता आबिद कुरैशी बताते हैं कि ज्यादातर एक ही कंपनी की चिकिन मंडी में पहुंच रही है। फुटकर चिकिन विक्रेता डर की वजह से कम खरीद रहे हैं। इससे कारोबार कम होता जा रहा है। अंडे का भी वही हाल:
मान्या एग ट्रेडर्स के स्वामी पश्चिमपुरी निवासी राजेश राजपूत ने बताया कि 550 रुपये प्रति सैकड़ा बिकने वाले अंडे अब 350 रुपये प्रति सैकड़ा बिक रहे हैं। सदर बाजार निवासी राकेश एग सेंटर के स्वामी अशोक भल्ला ने बताया कि तीस अंडे की एक क्रेट पर 18 रुपये की गिरावट हुई है। अंडा और चिकिन से नहीं होगा कुछ भी :
डाक्टर संदीप पुरोहित के मुताबिक चिकिन और अंडा के सेवन से बर्ड फ्लू का असर इसलिए नहीं होगा क्योंकि इन दोनों को सेवन से पहले सौ डिग्री ताप पर पकाया जाता है। अगर, वायरस हुआ तो वह पकने में ही नष्ट हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।