फतेहपुर सीकरी पुलिस पर वसूली की कोशिश का आरोप
पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत कहा-थाने ले जाकर ट्रैक्टर-ट्राली में भरवा दी बालू अवैध खनन का मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गलत तरीके से भेजा गया जेल ...और पढ़ें

जागरण टीम, आगरा। खाली ट्रैक्टर-ट्राली को थाने लाकर अवैध खनन का मुकदमा दर्ज करने और चार लोगों की गिरफ्तारी का आरोप फतेहपुर सीकरी पुलिस पर लगाया गया है। इस संबंध में किसान ने एसएसपी से शिकायत की है।
भरतपुर के चिकसाना स्थित सुनारी निवासी किसान उत्तम सिंह ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि वे फतेहपुर सीकरी के बार्डर के गांव के रहने वाले हैं। फतेहपुर सीकरी में उनका आना जाना रहता है। आरोप लगाया है कि 28 जून को उनके बेटे बबलू और कपिल गांव के ही नरेंद्र और रामलखन के साथ खाली टैक्टर-ट्राली लेकर जाजौली पहुंचे। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने वसूली की कोशिश की लेकिन इन्कार पर वे उन्हें ट्रैक्टर-ट्राली समेत थाने ले गए। आरोप है कि थाने में उनकी ट्रैक्टर-ट्राली में बालू भरकर अवैध खनन का मुकदमा दर्ज कर लिया। चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वायरल हो रहा वीडियो
खाली ट्रैक्टर-ट्राली का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तीन दिन से वायरल हो रहा है। पुलिस ने अवैध खनन का मुकदमा दर्ज किया लेकिन वायरल वीडियो में ट्रैक्टर-ट्राली में बालू नहीं है। इसे ले जाते हुए उत्तम सिंह के बेटे भी दिख रहे हैं। उत्तम सिंह ने वीडियो की फुटेज भी एसएसपी को भेजी है। छेड़छाड़ के विरोध पर घर पर घुसकर हमला
जागरण टीम, आगरा। कुएं से पानी भरने गईं लड़कियों से छेड़छाड़ की गई। आरोप है कि शिकायत पर आरोपितों के स्वजन ने घर पर हमला बोल दिया। घटना में दो लोग घायल हुए हैं। फतेहपुर सीकरी थाने में दर्ज एफआइआर के मुताबिक 30 जून को पीड़ित के दो बेटों की शादी थी। घर में रिश्तेदार आए हुए थे। 29 जून को परिवार की दो लड़कियां कुएं पर पानी भरने गई तो वहां मौजूद युवक ने छेड़छाड़ की। उन्होंने स्वजन से शिकायत की तो आठ-दस लोगों ने घर पर हमला बोल दिया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रवि, गजपाल, लाखन, नरेश व बंटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।