Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flood in UP: आगरा में चंबल नदी में उफान पर, धौलपुर में बाढ़ का खतरा; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

    राजस्थान में भारी बारिश के चलते चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गया है जिससे धौलपुर में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की है।

    By sandeep sharma Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sat, 23 Aug 2025 06:53 PM (IST)
    Hero Image
    खतरे के निशान से 5.81 मीटर ऊपर पहुँचा चंबल नदी का जलस्तर।

    जागरण संवाददाता, आगरा। राजस्थान के हाड़ौती अंचल में बीते दिनों हुई भारी बारिश से चंबल नदी एक बार फिर से उफान पर आ गई है। जिससे शनिवार को धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 5.81 मीटर ऊपर पहुँच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंचाई विभाग धौलपुर के एईएन विवेक बसंल ने बताया कि चंबल नदी का जलस्तर शनिवार सुबह 8 बजे 131.80 मीटर, 9 बजे 132.50 मीटर, दोपहर 2 बजे 134.90 मीटर तथा शाम को 6 बजे 136.60 मीटर दर्ज किया गया। रात तक इसके 140 मीटर तक पहुँचने की संभावना है। आपको बता दें कि धौलपुर में चंबल नदी का खतरे का निशान 130.79 मीटर पर है।

    चंबल में आए उफान को लेकर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है। आपदा प्रबंधन, चिकित्सा, जल संसाधन, विद्युत, पुलिस एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है।

    कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क किया जाए और जरूरत पड़ने पर एहतियातन विस्थापन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार निगरानी रखें, राहत सामग्री, नाव, मोटरबोट और आपात चिकित्सा टीमों को तैयार रखें तथा किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

    प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि नदी, नालों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में ओवरफ्लो रपट को पार न करें। सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आमजन और पशुओं की सुरक्षार्थ तथा आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए कार्मिक नियुक्त है।

    आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा जारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 05642- 220033 पर तुरंत सूचना दें, ताकि समय पर राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें। क्षतिग्रस्त, गिरे हुए बिजली के खंबे, पानी में डूबे हुए बिजली के तारों से दूर रहे और तुरंत विद्युत विभाग या पुलिस को सूचना दें।