ठा. बांकेबिहारी के प्राकट्योत्सव पर झूमा वृंदावन, श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य शोभायात्रा
वृंदावन में जन-जन के आराध्य ठा. बांकेबिहारी के प्राकट्योत्सव पर रविवार को चहुंओर उल्लास छाया रहा। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने भक्तिगीतों पर झूमकर न ...और पढ़ें

मथुरा, जेएनएन। ठाकुरजी के आने के इंतजार में गलियों में बिखरे फूल, झूमते भक्त और भजनों के मधुर स्वरों ने माहौल में वह रस घोल दिया, जो जीवन की नैया पार लगा दे। जन-जन के आराध्य ठा. बांकेबिहारी के प्राकट्ययोत्सव पर वृंदावन में चारों ओर उल्लास छाया रहा। निधिवन से स्वामी हरिदास जी का चांदी का रथ ठाकुरजी के मंदिर में बधाई देने पहुंचा। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने भक्तिगीतों पर झूमकर नृत्य किया।

रविवार को निधिवन में प्राकट्योत्सव स्थल पर पंचगव्य से गोस्वामियों ने मंत्रोच्चारण के बीच महाभिषेक किया। निधिवन के सेवायत बच्चू गोस्वामी और भीकचंद गोस्वामी ने बताया कि परंपरानुसार स्वामी हरिदास जी प्राकट्य उत्सव पर ठाकुर जी को बांकेबिहारी मंदिर में बधाई देने जाते हैं। स्वामीजी का चांदी का डोला सजाया गया। शोभायात्रा में संग चल रहा रही मारवाड़ी समाज की महिलाएं डांडिया नृत्य करती रहीं। शोभायात्रा में शामिल डोले पर सवार स्वामी हरिदासजी के चित्रपट का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पूजन किया गया।
बांकेबिहारी मंदिर को केसरिया और पीले रंग के गुब्बारों से सजाया गया था। ठाकुरजी को हीरे-जवाहरात और नीलम आदि से स्वर्ण जडि़त आभूषण पहनाए गए। देशभर से आए हजारों भक्तों ने बांकेबिहारी के जयकारे लगाए। बधाई गायन हुआ, तो भक्त झूमने लगे। यहां शोभायात्रा में शामिल सभी भक्तों को राजभोग और पंचमेवा प्रसाद में बांटी गई, इसके बाद आरती हुई। विश्राम के बाद शोभायात्रा निधिवन राज मंदिर वापस लौटी।
शहरी विकास मंत्री व पूर्व सांसद ने किया अभिषेक
निधिवन राज मंदिर में ठा. बांकेबिहारी जी की प्राकट्य स्थली का महाभिषेक करने के लिए प्रदेश के नगर विकास शहरी समग्र विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता व फतेहपुर सीकरी के पूर्व सांसद बाबूलाल ने महाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया।

भक्तों ने की सोहनी सेवा
शोभायात्रा के दौरान चल रहे श्रद्धालु झाड़ू लेकर शोभायात्रा के आगे सफाई (सोहनी सेवा) करते चल रहे थे। महिलाओं में सोहनी सेवा करने की पूरे रास्ते होड़ लगी रही।
मंदिर में छाई आकर्षक छटा
आराध्य बांकेबिहारी के प्राकट्योत्सव पर मंदिर में रविवार को आकर्षण सजावट की गई थी। गुब्बारों से पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रूप दिया। पीत वस्त्रों से दीवारों पर सजावट की गई थी। मंदिर में दर्शन को आए श्रद्धालु आनंदित नजर आए।
शिवरुद्र बैंड ने बढ़ाया आकर्षण
शोभायात्रा में इंदौर शिवरुद्र बैंड ने भक्तों में आकर्षण बढ़ाया। बैंड में शामिल युवक और युवतियों के करतब देख श्रद्धालु हैरत में आए और जमकर बैंड का आनंद लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।