CBSE Class 12th Result 2022: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का परीक्षा परिणाम, देखें आगरा मंडल में टॉपर्स की लिस्ट
CBSE Class 12th Result 2022 Updates शुक्रवार सुबह सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट पता करने स्कूल पहुंचे बच्चे सफलता से तो खुश थे ही बारिश ने इस आनंद को दोगुना कर दिया।
आगरा, जागरण संवाददाता। (CBSE Class 12th Result 2022) 12वीं की परीक्षा के बाद से परिणाम का इंतजार हो रहा था। वह शुक्रवार सुबह खत्म हो गया और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के परिणाम घोषित कर दिया। बिना किसी पूर्व सूचना के आए परिणाम को जानने के लिए विद्यार्थियों से लेकर स्कूलों तक में बेचैनी दिखी। जिले से इस वर्ष 115 स्कूलों के करीब 12 हजार से अधिक विद्यार्थी 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे।
इन छात्राें के आए 99.8 व 99.6 फीसद अंक
आगरा में आदित्य गौतम ने 99.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं। आदित्य सुमित राहुल गोयल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी हैं। शिवालिक क्रैबिज स्कूल के आयुष बघेल ने 99.8 फीसद अंक हासिल किए हैं।
खिले चेहरे
बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों ने अपने प्रवेश पत्र निकाल कर परिणाम देखा, फिर दोस्तों के परिणाम से आंकलन कर खुशियां मनाई। स्कूलों को परिणाम एक एक कर निकालने पड़े इसलिए टापर की खोज में समय लगा।
बेहतर रहा परिणाम
सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर रामानंद चौहान ने बताया कि इस बार 12वीं का परिणाम घोषित होने में थोड़ा समय जरूर लगा लेकिन अधिकतर स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
सुमित राहुल मैमोरियल में खुशी मनाते छात्र−छात्राएं।
विद्यार्थी जश्न में डूबे
परिणाम मनमाफिक रहने पर विद्यार्थियों की खुशी देखते ही बनती थी। स्कूल पहुंचकर उन्होंने इसे दोस्तों और शिक्षकों के साथ साझा किया और जश्न मनाने में डूब गए। इधर बारिश भी हो रही है, सुहाने मौसम में बच्चे स्कूलाें में भीगते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
मथुरा में विधि रहीं टॉपर
मथुरा में 12वीं कक्षा में अमरनाथ विद्याश्रम की छात्रा विधि गुप्ता ने 98.8 फीसद अंकाें के साथ टॉप किया है।
फिरोजाबाद में मनीष के 98.8 फीसद
फिरोजाबाद में किड्स कॉर्नर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र मनीष राठौर ने 98.8 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया है। वही शिकोहाबाद के द एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अंजलि 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त दूसरे स्थान पर रहीं। वही किड्स कॉर्नर की अनुष्का गुप्ता 97.8 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही हैं।
एटा में सृष्टि, गुनगुन और हर्षित ने किया जिला टॉप
एटा में सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में तीन छात्राओं ने 97 प्रतिशत अंक पाकर जिला टाप किया है। असीसी कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा सृष्टि द्विवेदी तथा गुनगुन जैन ट्यूलिप स्कूल के हर्षित ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है जब जिला टाप करने वाले एक से ज्यादा छात्रों के अंक समान हैं।
कासगंज में माउंट लिट्रा की दीप्ति यादव ने किया जिला टाप
सीबीएसई इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आ गया है। जिले में सीबीएसई से संबद्ध कुल आठ स्कूल हैं। सभी स्कूलों से कुल 588 विद्यार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे। 95.6 प्रतिशत अंक पाकर माउंट लिट्रा स्कूल की दीप्ति यादव ने जिला टाप किया है। दूसरे नंबर पर एसजेएस पब्लिक स्कूल की प्रगति वार्ष्णेय रही हैं। उन्होंने 95.2 प्रतिशत अंक पाए हैं। 95 प्रतिशत अंक पाकर शेम फोर्ड स्कूल के अनुज अग्रवाल जिले में तीसरे स्थान पर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।