Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CBSE Class 10th Result 2022: एटा में 12 वीं में एक साथ चार छात्रों ने किया टॉप, 10 वीं में दो छात्र रहे संयुक्त टॉपर

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 07:57 PM (IST)

    CBSE Class 10th Result 2022 12वीं और 10वीं दोनों में ही जिला टापर एक न होकर अधिक रहे हैं। स्कूलों में सफलता की खुशी का जश्न और गुरुजनों का आशीर्वाद देने का सिलसिला शाम तक चला। बढ़ गया कस्बाई स्कूलों का कद।

    Hero Image
    सीबीएसइ 10 वीं और 12वीं परिणाम में एक से अधिक रहे टॉपर।

    आगरा, जागरण टीम। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन ने शुक्रवार को 12वीं तथा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इस बार 12वीं में असीसी कान्वेंट स्कूल की छात्रा गुनगुन जैन व सृष्टि द्विवेदी, धुमरी पब्लिक स्कूल के श्रेय अग्रवाल के अलावा ट्यूलिप स्कूल के छात्र हर्षित वर्मा चारो ही 97 प्रतिशत अंकों को पाकर संयुक्त रूप से जिला टापर रहे हैं। 10वीं की परीक्षा में सेंट पाल्स स्कूल की छात्रा सृष्टि पांडेय व विकास कुमार ने भी 99.2 फीसद अंक पाकर जिला टाप करते हुए रिकार्ड बनाया है। सरस्वती विद्या मंदिर के मेधावियों ने भी अपनी मेधा दिखाकर विद्यालय की ख्याति को बरकरार रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां बता दें कि यूपी बोर्ड और इसके बाद आइसीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित होने की स्थिति में सीबीएसई के परीक्षार्थियों को भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। गुरुवार को परीक्षा परिणाम घोषित होने की उम्मीद अधूरी रह गई, लेकिन किसी को नहीं पता था कि शुक्रवार को अचानक परिणाम घोषित हो जाएगा। सुबह 10 बजे सीबीएसई के स्कूलों को जानकारी मिलने के बाद वेबसाइड पर परिणाम आना शुरू हो गया। पहले 12वीं का और फिर दोपहर बाद 10वीं का रिजल्ट घोषित हुआ। रिजल्ट की जानकारी होते ही परीक्षार्थी खुशी से उछल पड़े। कुछ ही निराश हुए। स्कूलों ने भी जल्दी से जल्दी अपने मेधावियों को बुलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

    खास बात यह रही कि 12वीं और 10वीं दोनों में ही जिला टापर एक न होकर अधिक रहे हैं। स्कूलों में सफलता की खुशी का जश्न और गुरुजनों का आशीर्वाद देने का सिलसिला शाम तक चला।

    बढ़ गया कस्बाई स्कूलों का कद

    इस बार 12वीं की परीक्षा में कस्बाई क्षेत्र के स्कूलों का कद दो टर्म में हुई परीक्षा के कारण बढ़ गया। पहले टर्म की परीक्षा स्कूल स्तर पर हुई और दूसरे टर्म की परीक्षा दूसरे केंद्रों पर कराई गई। यही वजह रही कि 12वीं में पहले टर्म परीक्षा में अच्छे अंक पाकर कस्बाई परीक्षार्थी भी अंक प्रतिशत बढ़ाने में सफल रहे।